Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Mirzapur police half encounter of three criminals and Four arrested

मिर्जापुर में पुलिस की ताबड़तोड़ मुठभेड़, तीन क्रिमिनल का हाफ एनकाउंटर

मिर्जापुर में ऑपरेशन लंगड़ा के तहत जिले की पुलिस ने सोमवार को अलग-अलग अपराधों में चार अपराधियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। जिसमें से तीन के पैर में गोली लगी है। तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Pawan Kumar Sharma वार्ता, मिर्जापुरMon, 12 May 2025 06:40 PM
share Share
Follow Us on
मिर्जापुर में पुलिस की ताबड़तोड़ मुठभेड़, तीन क्रिमिनल का हाफ एनकाउंटर

उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले में ऑपरेशन लंगड़ा के तहत जिले की पुलिस ने सोमवार को अलग-अलग अपराधों में चार अपराधियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। जिसमें से तीन के पैर में गोली लगी है। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पहली घटना अहरौरा थाना क्षेत्र में दो गो तस्करों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराध रोकथाम एवं अपराधियों की धड़पकड़ के तहत सोमवार को मुठभेड़ में 2 गौ तस्करों के पैर में गोली लगी। उनके पास से 25 गौवंश और दो अवैध तमंचा बरामद किया गया है।

पुलिस के मुताबिक सोमवार को अहरौरा थाना क्षेत्र के खोरिया जंगल मोहाल में पुलिस मुठभेड़ में बिहार के रहने वाले अशोक कुमार राजभर व मिर्जापुर के रहने वाले मनोज कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया। जिसमें अशोक कुमार राजभर के बाएं पैर में वहीं, मनोज कुमार यादव दहिने पैर में गोली लगी है। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया गया, जहां उसकी स्थिति सामान्य है। मौके से दोनों अभियुक्त अशोक कुमार राजभर व मनोज कुमार यादव के कब्जे से गौवंश और दो अदद अवैध हथियार बरामद हुए।

दूसरी घटना चील्ह थाना क्षेत्र में एक मुठभेड़ में चैन स्नैचिंग के अपराध में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि थाना चील्ह क्षेत्रांतर्गत टेढ़वा व गोबरहा में बाइक सवार अज्ञात 2 बदमाशों द्वारा चैन स्नैचिंग की घटना की गयी थी। उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना चील्ह, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा जनपद में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से बड़ी सफलता हाथ लगी।

ये भी पढ़ें:तंत्र-मंत्र नहीं बल्कि इसलिए हुई थी सौरभ की हत्या, पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट
ये भी पढ़ें:जूता चुराई की रस्म के दौरान बिगड़ी बात, दूल्हे के पिता ने पकड़ लिया साली का हाथ

सोमवार को थाना चील्ह क्षेत्रांतर्गत वाहन चेकिंग के दौरान विवेचना में प्रकाश में आए अभियुक्त भदोही के रहने वाले प्रिंस तिवारी व पीयूष पाण्डेय को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी में अभियुक्त पीयुष पाण्डेय उपरोक्त के पास से 1 अदद अवैध तमंचा और घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया। अभियुक्त प्रिंस तिवारी उपरोक्त द्वारा गिरफ्तारी के उपरांत पुलिस टीम को अतिरिक्त आभूषण की बरामदगी के विषय में बताया गया। जिस पर पुलिस ने अभियुक्त को साथ में लेकर उसके बताए गए स्थान पर पहुंचे।

हालांकि अतिरिक्त आभूषण की बरामदगी की सूचना गलत पायी गई। जहां पर पहले से ही अभियुक्त द्वारा असलहा छुपा कर रखा गया था और अचानक उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया गया। इस दौरान एक आरक्षी घायल हो गये जबकी पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त प्रिंस तिवारी के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने उसे इलाज हेतु जिला अस्पताल भिजवाया।

ये भी पढ़ें:नेताओं के भी फोन नहीं उठा रहे अफसर, नाराज योगी के मंत्री ने लगाई फटाकर
ये भी पढ़ें:मिशन 2027 की तैयारियों में जुटे अखिलेश, भाजपा को इस मुद्दे पर घेरने की कोशिश
अगला लेखऐप पर पढ़ें