Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़During ritual of stealing shoes groom father caught hold of the sali hand

जूता चुराई की रस्म के दौरान बिगड़ी बात, दूल्हे के पिता ने पकड़ लिया साली का हाथ, बोले-चल पैरों में...

एटा में एक शादी समारोह में जूता चुराई की रस्म की रस्म के दौरान छोटी सी बात इतनी बिगड़ गई कि बारात बिन दुल्हन के ही वापस लौट गई।दोनों पक्षों में देर रात तक पंचायत हुई। आखिर में बारात बिन दुल्हन के ही वापस लौट गई।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, एटाMon, 12 May 2025 04:10 PM
share Share
Follow Us on
जूता चुराई की रस्म के दौरान बिगड़ी बात, दूल्हे के पिता ने पकड़ लिया साली का हाथ, बोले-चल पैरों में...

यूपी के एटा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक शादी समारोह में जूता चुराई की रस्म की रस्म के दौरान छोटी सी बात इतनी बिगड़ गई कि बारात बिन दुल्हन के ही वापस लौट गई। मौलवी ने निकाह पढ़कर शादी संपन्न कराया था। लेकिन विवाद के बाद दोनों पक्षों में पंचायत हुई। आधी रात ग्रामीणों ने पुलिस को भी सूचना दी। उधर, क्षेत्र में ये मामला सुर्खियों में बना हुआ है।

ये घटना रजा का रामपुर क्षेत्र के लुहारी गवी का है। शनिवार को दोपहर कासगंज जिले के विटोना से बारात पहुंची। शादी की सभी रस्में पूरी हो गई। फिर जूता चुराने के बाद दुल्हन की बहन ने दूल्हा पक्ष के लोगों से एक हजार रुपये मांगे, लेकिन बदले में युवती को 200 रुपये दिए गए। आरोप है कि दुल्हे के पिता शाकिब खान ने लड़की का हाथ पकड़ कर कहा कि जूता इसके पैरों में पहना। तब रुपए मिलेंगे। इसी पर कहासुनी हो गई। बस यहीं पर धीरे-धीरे बहस बढ़ना शुरू हो गई। दोनों पक्षों से हुई बहस के बाद लड़की को विदा नहीं किया गया। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सीओ अलीगंज सुधांशू शेखर ने बताया कि इस मामले में अगर कोई तहरीर मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:नेताओं के भी फोन नहीं उठा रहे अफसर, नाराज योगी के मंत्री ने लगाई फटाकर
ये भी पढ़ें:रामलला के भक्तों को राहत, मंदिर के पास 18 करोड़ में बनेगा आधुनिक यात्री निवास

मंडप में दूसरी शादी रचा रहा था पति तभी पहुंच गई पहली पत्नी

उधर, उरई के कोंच में शनिवार को दूसरी शादी रचा रहे युवक की पहली पहुंच गई, जिसे देख पति के होश उड़ गए। शादी की रस्में पूरी हो चुकी थी बस नई दुल्हन को विदा कराने की तैयारी चल रही थी तभी दूसरी शादी का भांडा फूट गया। सबके सामने पहली पत्नी ने दूल्हा बने पति को चांटा भी मारा। दूल्हे की दूसरी शादी का पता चलते ही वधु पक्ष में सन्नाटा फैल गया। मामला कोतवाली पहुंचा जहां वधु पक्ष के परिवारिजनों ने शादी तोड़ दुल्हन को लेकर लौट गए जबकि पहली पत्नी नेहा ने पति के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पहली पत्नी नेहा ने बताया वग भालपुरा थाना रेढर की रहने वाली है और उसने कोंच के युवक से पांच साल पहले मंदिर में शादी की थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें