Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Danish Azad Ansari reprimanded officers for not picking up the phone

नेताओं के भी फोन नहीं उठा रहे अफसर, नाराज योगी के मंत्री ने लगाई फटाकर, डीएम को दिए कार्रवाई के निर्देश

यूपी में सरकारी अफसर अफसरों के भी कॉल उठा नहीं रहे हैं। जब प्रभारी मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने एक्सईएन विद्युत द्वितीय राहुल सिंह ने फोन लगाया लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की। तभी सदर विधायक ने एक्सईएन सिंचाई खण्ड भूपेश सुहेरा के फोन न उठाने की बात कही।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, ललितपुरMon, 12 May 2025 02:49 PM
share Share
Follow Us on
नेताओं के भी फोन नहीं उठा रहे अफसर, नाराज योगी के मंत्री ने लगाई फटाकर, डीएम को दिए कार्रवाई के निर्देश

यूपी में सरकारी अफसर आम आदमी तो छोड़िए अफसरों के भी कॉल उठा नहीं रहे हैं। इस बात की पुष्टि के लिए प्रभारी मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने ललितपुर में खुद एक्सईएन विद्युत द्वितीय राहुल सिंह ने फोन लगाया लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की। तभी सदर विधायक ने एक्सईएन सिंचाई खण्ड भूपेश सुहेरा के फोन न उठाने की बात कही। जिस पर दोनों अफसरों को कड़ी फटकार लगाने के साथ डीएम को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। वह कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक के दौरान अफसरों को दिशा निर्देश दे रहे थे।

उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि जिले का प्रभारी मंत्री, मुख्यमंत्री का प्रतिनिधि होता है। यदि अधिकारी प्रभारी मंत्री और विधायकगणों का ही फोन नहीं उठायेंगे तो जनता का क्या हाल होता होगा? ऐसे अधिकारी कतई बख्शे नहीं जाएंगे। भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए। बैठक में आवास विकास परिषद व पर्यटन निगम के अधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त की तथा आगामी बैठकों में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करने के निर्देश दिये गए।

ये भी पढ़ें:मिशन 2027 की तैयारियों में जुटे अखिलेश, भाजपा को इस मुद्दे पर घेरने की कोशिश
ये भी पढ़ें:रामलला के भक्तों को राहत, मंदिर के पास 18 करोड़ में बनेगा आधुनिक यात्री निवास

सीएम डैशबोर्ड पर उपलब्ध सूचनाओं के आधार पर विभिन्न विभागों की योजनाओं, परियोजनाओं, कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री के स्पष्ट आदेश हैं कि कोई भी गरीब, असहाय व्यक्ति सरकारी योजनाओं से वंचित न रहे। उसका किसी भी स्तर पर शोषण न हो और उसे त्वरित व निष्पक्ष न्याय मिले। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारियों, जमीनों पर कब्जा करने वाले अपराधियों व अवैध शराब की बिक्री करने वालों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिये कि कार्यरत सभी कर्मचारी व नये कर्मचारियों का पुलिस वैरिफिकेशन कराया जाए। इस दौरान अफसरों को सख्त निर्देश दिए गए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें