Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़milkipur by election results 2025 yogi adityanath bjp chandrabhanu paswan sp mp awadhesh prasad ajit prasad

मिल्‍कीपुर में योगी की बम-बम, सांसद अवधेश का अजीबोगरीब दावा; भाजपाइयों के चेहरे खिले

  • फैजाबाद लोकसभा सीट पर जीत के बाद सपा के सांसद बने अवधेश प्रसाद के इस्‍तीफे से खाली हुई ये सीट BJP के लिए हार का बदला चुकाने का जरिया बन गई थी। वहीं सपा के लिए भी इस सीट को जीतना प्रतिष्‍ठा का प्रश्‍न बना हुआ था। अब तक की मतगणना में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की बम-बम दिख रही है।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 8 Feb 2025 12:41 PM
share Share
Follow Us on
मिल्‍कीपुर में योगी की बम-बम, सांसद अवधेश का अजीबोगरीब दावा; भाजपाइयों के चेहरे खिले

Milkipur By Election Results 2025: उत्‍तर प्रदेश की मिल्‍कीपुर विधानसभा सीट पर 5 फरवरी को हुए उपचुनाव के मतों की गणना जारी है। सपा के कब्‍जे में रही इस सीट पर भाजपा ने निर्णायक बढ़त बना ली है। पिछले साल अयोध्‍या की फैजाबाद लोकसभा सीट पर जीत के बाद सपा के सांसद बने अवधेश प्रसाद के इस्‍तीफे से खाली हुई ये सीट भाजपा के लिए हार का बदला चुकाने का जरिया बन गई थी। वहीं सपा के लिए भी इस सीट को जीतना प्रतिष्‍ठा का प्रश्‍न बना हुआ था। फिलहाल, अब तक की मतगणना में इस चुनाव अभियान में भाजपा की अगुवाई करने वाले मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की बम-बम दिख रही है। भाजपाइयों के चेहरे खिल गए हैं तो वहीं समाजवादी पार्टी खेमे में मायूसी छा गई है। इस बीच सांसद अवधेश प्रसाद जिनके बेटे इस चुनाव में सपा से उम्‍मीदवार हैं, ने मतगणना के बीच में जीत का अजीबोगरीब दावा करके सबको हैरान कर दिया।

ये भी पढ़ें:Live: मिल्‍कीपुर में भाजपा के चंद्रभानु की निर्णायक बढ़त, सपा के अजीत काफी पीछे

मिल्‍कीपुर उपचुनाव, भाजपा और सपा के लिए कितना अहम हो गया था इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दोनों नेताओं ने इस सीट पर इतना जोरदार प्रचार किया कि यूपी ही नहीं राष्‍ट्रीय परिदृश्‍य में भी मिल्‍कीपुर सुर्खिया बनता रहा। मिल्‍कीपुर में भाजपा की बढ़त पर खुशी जाहिर करते हुए गोरखपुर से भाजपा के सांसद रविकिशन ने कहा कि मिल्‍कीपुर में जनता का ऐतिहासिक निर्णय सामने आ रहा है। इन लोगों (सपा) ने 2024 के लोकसभा चुनाव में छल-कपट किया था। फैजाबाद सीट से जीतने के बाद सांसद अवधेश प्रसाद जी को सपा अध्‍यक्ष हर जगह ले लेकर घूम रहे थे। ट्रॉफी की तरह कभी राहुल जी उनको सदन में लाते थे कभी अखिलेश जी लाते थे, तो आज उनका पुत्र मिल्‍कीपुर से बुरी तरह हार रहा है। इससे साफ हो जाता है कि सपा संविधान के नाम पर झूठ की आंधी में वहां से जीती थी। प्रधानमंत्री मोदी जी, मुख्‍यमंत्री योगी जी के काम, उन पर विश्‍वास, सुरक्षा-व्‍यवस्‍था और महाकुंभ...अब ये ऐतिहासिक जीत होने जा रही है।

ये भी पढ़ें:बेईमानी का रिकॉर्ड तोड़ दिया, मिल्‍कीपुर में मतगणना के बीच बोले सपा सांसद अवधेश

रविकिशन ने दावा किया कि मिल्‍कीपुर से भाजपा प्रत्‍याशी चंद्रभानु की रिकॉर्ड मार्जिन से जीत होगी। उन्‍होंने कहा कि यह दुर्भायपूर्ण है कि मिल्‍कीपुर में हार देखकर कल सपा अध्‍यक्ष चुनाव आयोग को कफन पहना रहे थे। यह बहुत दुखद है। ये जब जीत रहे थे तब भी तो यही चुनाव आयोग था। जनता ने जवाब दे दिया है। ये निश्चित ही 2027 में भी बुरी तरह हारेंगे। उनके झूठ का पर्दाफाश हो गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें