Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़sp mp awadhesh prasad said during counting of votes in milkipur record of dishonesty has been broken

बेईमानी का रिकॉर्ड तोड़ दिया, मिल्‍कीपुर में मतगणना के बीच बोले सपा सांसद अवधेश प्रसाद

  • समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने मिल्‍कीपुर विधानसभा उपचुनाव मतगणना के बीच एक बार फिर आरोप लगाया है कि उपचुनाव में बड़े पैमाने पर धांधली की गई है। अवधेश प्रसाद ने चुनाव आयोग की निष्‍पक्षता पर भी सवाल खड़े किए।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 8 Feb 2025 10:25 AM
share Share
Follow Us on
बेईमानी का रिकॉर्ड तोड़ दिया, मिल्‍कीपुर में मतगणना के बीच बोले सपा सांसद अवधेश प्रसाद

Milkipur by election results 2025: मिल्‍कीपुर विधानसभा उपचुनाव 2025 रिजल्‍ट आ सामने आ जाएगा। वोटों की गिनती जारी है। भाजपा के चंद्रभानु पासवान सपा के अजीत प्रसाद से कुछ वोटों से आगे चल रहे हैं। इस बीच भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच आरोप-प्रत्‍यारोप जारी है। सांसद अवधेश प्रसाद ने एक बार फिर आरोप लगाया है कि उपचुनाव में बड़े पैमाने पर धांधली की गई है। अवधेश प्रसाद ने चुनाव आयोग की निष्‍पक्षता पर भी सवाल खड़े किए।

एएनआई से बातचीत में सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि मिल्कीपुर जो मर्यादा पुरुषोत्‍तम श्री राम की नगरी में आता है में विधानसभा उपचुनाव की मतगणना चल रही है। मुझे देवतुल्‍य मतदाताओं, प्रभु श्रीराम, हनुमान जी, मां सरयू माई की कृपा और हमारे नेता अखिलेश जी पर यकीन और विश्‍वास के साथ मैं कह रहा है कि भाजपा ने यूं तो बेईमानी का रिकॉर्ड तोड़ दिया। हमने कई बार चुनाव आयोग के सामने पूरी बात रखी। हमारी सारी शिकायतें चुनाव में साबित हो रही थी। भाजपा के गुंडे बूथ कैप्चर कर रहे थे। लेकिन चुनाव आयोग ने कुछ नहीं किया। इसके बावजूद भाजपा हारेगी। सपा का उम्मीदवार जीतेगा।

ये भी पढ़ें:Live: मिल्‍कीपुर में BJP के चंद्रभानु की बंपर बढ़त , सपा के अजीत काफी पीछे

वहीं डिप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिल्‍ली विधानसभा चुनाव और मिल्‍कीपुर दोनों जगह भाजपा की जीत का भरोसा जताते हुए एएनआई से कहा कि दिल्ली में भाजपा प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ रही है, मिल्कीपुर में भी भाजपा जीत रही है। मैं दिल्ली और मिल्कीपुर के सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं। समाजवादी पार्टी जब भी हारती है तो बेबुनियाद आरोप लगाती है, प्रदेश की जनता यह बात भली-भांति जानती है।

ये भी पढ़ें:मिल्‍कीपुर में मतदान के बीच BJP-SP में आरोप-प्रत्‍यारोप, सांसद ने किया ये दावा

भाजपा को बंपर बढ़त

मिल्‍कीपुर उपचुनाव की मतगणना में पहले राउंड से ही भाजपा ने जो बढ़त बनाई वो नौवें राउंड तक पहुंचते-पहुंचते बंपर बढ़त में तब्‍दील हो गई। लगतार बढ़त के बीच भाजपा के उम्‍मीदवार चंदभानु पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी जी और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ जी की नीतियों में भरोसा जताते हुए जनता ने अपना निर्णय दिया है। मैं जनता के प्रति आभार प्रकट करता हूं। चंद्रभानु शनिवा की सुबह से मंदिरों में जाकर दर्शन और पूजन कर रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें