Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Milkipur by election election Commission denied allegations irregularities responded to samajwadi party Bjp complaint

मिल्कीपुर उपचुनाव के दौरान गड़बड़ी के आरोपों को आयोग ने नकारा, सपा-भाजपा की शिकायतों का ऐसे दिया जवाब

भाजपा की प्रतिष्ठा का सवाल बन गई अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव के दौरान गड़बड़ी की समाजवादी पार्टी के आरोपों को आयोग ने नकार दिया है। आयोग ने सपा-भाजपा की शिकायतों का जवाब दिया है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 Feb 2025 08:25 PM
share Share
Follow Us on
मिल्कीपुर उपचुनाव के दौरान गड़बड़ी के आरोपों को आयोग ने नकारा, सपा-भाजपा की शिकायतों का ऐसे दिया जवाब

अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा के उपचुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की गड़ड़ियों की शिकायतों को निर्वाचन आयोग ने नकार दिया है। आयोग ने शुक्रवार को कहा है कि मिल्कीपुर निर्वाचन क्षेत्र में सभी 414 मतदान केन्द्रों में शान्तिपूर्ण ढ़ंग से मतदान कराया गया। कहीं भी मतदान में बाधा या अन्य किसी गम्भीर प्रकृति की शिकायत नहीं आई है। समाजवादी पार्टी एवं भारतीय जनता पार्टी की ओर से जो भी शिकायतें आईं, उसकी तत्परता से जांच कराई गई और उचित कदम उठाए गए।

आयोग ने दोनों पार्टियों द्वारा मतदान के दिन की गई शिकायतों के निपटारे का बिन्दुवार जवाब देते हुए अधिकृत बयान जारी किया है। इसमें कहा गया है कि भारतीय जनता पार्टी के निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा कहा गया कि मतदेय स्थल संख्या-391 प्राथमिक विद्यालय चमैला पर पीठासीन अधिकारी द्वारा पोलिंग एजेंट नहीं बनाया जा रहा है। इस पर रिटर्निंग आफिसर द्वारा बताया गया कि एनेक्जर-20 में निर्वाचन अभिकर्ता के हस्ताक्षर एवं उनके द्वारा पीठासीन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किये गये प्रपत्र में निर्वाचन अभिकर्ता के हस्ताक्षर में भिन्नता होने के कारण प्रपत्र बनने में विलम्ब हुआ।

ये भी पढ़ें:अमित शाह के खिलाफ केस में नहीं हो सकी गवाही, इस वजह से टल गई सुनवाई

इसी प्रकार से समाजवादी पार्टी के निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा मतदेय स्थल संख्या-140 एवं 141 प्राथमिक विद्यालय गड़ौली एवं मतदान स्थल संख्या-153 एवं 154 प्राथमिक विद्यालय अकमा पर अधिक मतदान होने की शिकायत की गई। सामान्य प्रेक्षक द्वारा पीठासीन की डायरी, 17ए (मतदाता रजिस्टर) एवं 17सी (मतपत्र लेखा) का अवलोकन किया गया। जिसमें पाया गया कि पीठासीन अधिकारी की डायरी में मतदेय स्थल पर शांतिपूर्ण मतदान कराने का उल्लेख है।

किसी भी प्रपत्र में किसी प्रकार की अनियमितता नहीं पाई गई। मतदेय स्थल संख्या 153, 154 के संबंध में सामान्य प्रेक्षक द्वारा कहा गया कि मतदेय स्थल संख्या-153 एवं 154 पर कमशः 74.69 प्रतिशत, 76.93 प्रतिशत मतदान है, जो असामान्य नहीं है और न ही पीठासीन अधिकारी की कोई प्रतिकूल टिप्पणी प्राप्त है।

सामान्य प्रेक्षक द्वारा ईवीएम रिप्लेसमेंट वाले सभी मतदेय स्थलों एवं अन्य कई मतदेय स्थलों के अभिलेखों की भी जांच की गई। जांच में कोई प्रतिकूल तथ्य नहीं पाया गया। इसी प्रकार से सामान्य प्रेक्षक द्वारा सभी 71 बूथों पर तैनात माइको आर्जवर द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट का भी अवलोकन किया गया। माइक्रो आर्जवर की रिपोर्ट में किसी भी प्रकार की अनियमितता का उल्लेख नहीं पाया गया। आयोग ने कहा है कि राजनीतिक दलों की सभी शिकायतों की जांच की गई किसी भी मतदेय स्थल पर पुर्नमतदान की जरूरत नहीं पाई गई। आयोग ने कहा है कि मिल्कीपुर उपचुनाव की मतगणना शनिवार 8 फरवरी को राजकीय इण्टर कालेज, अयोध्या में सुबह 8 बजे से होगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें