शादी से तीन दिन पहले युवती ने प्रेमी संग खाया जहर, इलाज के दौरान युवक की मौत
- मेरठ के जागृति विहार एक्सटेंशन-2 में कार में बैठे प्रेमी युगल ने सल्फास खा लिया। जानकारी पर परिजन दौड़े, कार में दोनों बेहोशी की हालत में मिले। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई, जबकि युवती को गंभीर हालत है।
यूपी के मेरठ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां लोहियानगर थानाक्षेत्र में जागृति विहार एक्सटेंशन-2 में कार में बैठे प्रेमी युगल ने सल्फास खा लिया। जानकारी पर परिजन दौड़े, कार में दोनों बेहोशी की हालत में मिले। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई, जबकि युवती को गंभीर हालत में वेंटिलेटर पर रखा गया है। युवक एमबीए का छात्र था, जबकि युवती खरखौदा स्थित मेडिकल कॉलेज में जॉब करती थी। दोनों खरखौदा क्षेत्र के रहने वाले थे। युवक की 12 जनवरी को सगाई हुई थी, जबकि युवती की तीन दिन बाद 18 जनवरी को शादी होनी थी। बुधवार को युवती की हल्दी-मेहंदी की रस्म थी।
खरखौदा के अतराड़ा की रहने वाले किसान दिनेश त्यागी का बेटा 23 वर्षीय शिवांक एमबीए का छात्र था और एक फाइनेंस कंपनी के लोन विभाग में काम कर रहा था। शिवांक अपने चाचा के साथ सेनेट्री का कारोबार भी करता था और दुकान की हुई है। शिवांक का पड़ोस के गांव बवनपुरा निवासी 22 वर्षीय सोनाली वर्मा से पांच साल से प्रेम प्रसंग था। सोनाली नर्सिंग का कोर्स करने के बाद खरखौदा में एनसीआर मेडिकल कॉलेज में एचआर विभाग में नौकरी कर रही थी। दोनों ने शादी की बात की थी, लेकिन परिजन नहीं माने।
बुधवार सुबह करीब आठ बजे शिवांक अपने घर से दुकान जाने की बात कहकर निकला था। करीब 9.30 बजे शिवांक ने चाचा को कॉल किया और बताया कि उसने और सोनाली ने सल्फास खा लिया है। शिवांक ने यह भी बताया कि वह काजीपुर इलाके में जागृति विहार एक्सटेंशन में कार में बैठे हैं। परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे तो वहां ब्रेजा कार में शिवांक और सोनाली दोनों बेहोश मिले। दोनों के मुंह से झाग आ रहे थे। दोनों को आनंद अस्पताल में भर्ती कराया गया और पुलिस को सूचना दी गई। उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई।
शिवांक की 12 जनवरी को सिंभावली क्षेत्र निवासी युवती से सगाई हुई थी, जबकि सोनाली की 18 जनवरी को शादी होनी थी। बुधवार को सोनाली की हल्दी-मेहंदी की रस्म थी, लेकिन वह मेडिकल कॉलेज जाने का बहाना बनाकर घर से निकली थी। इस मामले में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि प्रेमी युगल ने कोई जहरीला पदार्थ खाया था। परिजनों से बातचीत की जा रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।