रेलवेकर्मियों के लिए खुशखबरी, अब परिवार संग वंदेभारत और तेजस जैसी ट्रेनों में भी कर सकेंगे सैर, नहीं लगेगा एक भी पैसा
रेलकर्मियों के लिए अच्छी खबर है। अभी तक सिर्फ सामान्य ट्रेनों के लिए मिल रही एलटीसी की सुविधा अब वंदेभारत, दूरंतो और हमसफर जैसी प्रीमियम ट्रेनों में भी मिलेगी। इसे लेकर केन्द्र सरकार के उप सचिव ने आदेश जारी कर दिया है।
रेलकर्मियों के लिए अच्छी खबर है। अभी तक सिर्फ सामान्य ट्रेनों के लिए मिल रही लीव ट्रेवल कन्सेशन (एलटीसी) की सुविधा अब वंदेभारत, तेजस और हमसफर जैसी प्रीमियम ट्रेनों में भी मिलेगी। इसे लेकर केन्द्र सरकार के उप सचिव जीके रजनीश ने 14 जनवरी को आदेश जारी कर दिया है। राजधानी में यह व्यवस्था सिर्फ कर्मचारी के लिए ही थी। अब रेलकर्मी परिवार के सभी सदस्यों की बुकिंग इन ट्रेनों में करा सकेंगे।
इस नई व्यवस्था से एनई रेलवे के 55 हजार रेलकर्मी और अधिकारी के साथ देशभर के 10 लाख से अधिक कर्मियों और अफसरों को लाभ होगा। वे चार साल में एक बार पूरे परिवार के साथ प्रीमियम ट्रेनों में नि:शुल्क टिकट बुक कराकर सैर कर सकेंगे।
पूरे सेवा काल में छह बार ले सकते हैं इस सुविधा का लाभ
रेलकर्मी पूरे सेवाकाल में छह बार एलटीसी का लाभ उठा सकते हैं। रेलकर्मियों के लिए यह सुविधा वैकल्पिक रखी गई है। मानदंडों के अनुसार, एक सरकारी कर्मचारी को भुगतान की गई छुट्टियों के अलावा एलटीसी का लाभ उठाने पर आने-जाने की यात्रा लागत प्रतिपूर्ति मिलती है।
किस वर्ग किस श्रेणी में सुविधा
लेवल 12 या उससे ऊपर एसी फर्स्ट
लेवल 6 से 11 तक एसी सेकेंड
लेवल 5 और उससे नीचे एसी थर्ड
देश में दौड़ रहीं 136 वंदे भारत ट्रेन
देश में अभी अलग-अलग रूट पर 136 वंदे भारत ट्रेन चल रही हैं। सबसे ज्यादा वंदे भारत ट्रेन नॉर्दर्न रेलवे जोन चला रहा है। इस जोन में 22 वंदे भारत चल रही हैं। कुछ रूट को छोड़कर यह ट्रेन यात्रियों की 100 फीसदी क्षमता के साथ चल रही है। अक्टूबर 2024 के आंकड़ों के अनुसार इस ट्रेन में डेढ़ करोड़ से ज्यादा यात्री सफर कर चुके हैं।