Violence Erupts Between Villagers and Contractor on Delhi-Meerut Expressway मेरठ के खानपुर में ग्रामीणों और एनएचएआई के ठेकेदारों में खूनी संघर्ष, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsViolence Erupts Between Villagers and Contractor on Delhi-Meerut Expressway

मेरठ के खानपुर में ग्रामीणों और एनएचएआई के ठेकेदारों में खूनी संघर्ष

Meerut News - दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर खानपुर गांव के ग्रामीणों और ठेकेदार के बीच संघर्ष हुआ। ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग की, जिस पर ठेकेदार के बाउंसर ने पिस्टल दिखाकर धमकी दी। इसके बाद पथराव हुआ, जिसमें कई लोग...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 2 May 2025 02:45 AM
share Share
Follow Us on
मेरठ के खानपुर में ग्रामीणों और एनएचएआई के ठेकेदारों में खूनी संघर्ष

मेरठ, प्रमुख संवाददाता दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर पांचवें चरण के कार्य के दौरान खानपुर गांव के ग्रामीणों और ठेकेदार पक्ष के बीच गुरुवार दोपहर खूनी भिड़ंत हो गई। किसानों ने सर्विस रोड, अंडर पास और एक समान मुआवजा नीति की मांग को लेकर काम रुकवा दिया। इस पर ठेकेदार के साथ आए बाउंसर ने पिस्टल दिखाकर धमकी दी, जिसके बाद बवाल हो गया। ग्रामीणों ने पथराव कर दिया, जिसमें तीन से चार लोग घायल हो गए। सूचना पर कई थानों की फोर्स और क्यूआरटी मौके पर दौड़ी। फिलहाल एनएचएआई और निर्माण कार्य करने वाली कंपनी के अधिकारियों की ओर से परतापुर थाने में तहरीर दी है।

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर पांचवें चरण में जैनुद्दीनपुर से साकरपुर तक निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस निर्माण कार्य के दौरान परतापुर क्षेत्र के खानपुर गांव से भी डीएमई का कुछ हिस्सा निकलेगा। ग्रामीण लगातार निर्माण का विरोध कर रहे हैं और एक समान मुआवजा नीति के तहत मुआवजे की मांग की जा रही है। इसी समस्या का समाधान करने के लिए ग्रामीणों के साथ गुरुवार को एएचएआई के अधिकारियों ने बैठक भी की थी। वहीं, गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे निर्माण कार्य का ठेका लेने वाली एपीएस कंपनी के एमडी देवेंद्र सिंह और उनके साथी भी पहुंच गए। यहां ग्रामीणों से बातचीत हो रही थी। ग्रामीणों ने सर्विस रोड, अंडरपास, रास्ता और बाकी मांग के साथ ही एक समाज नीति के तहत मुआवजा मांगा। बातचीत के दौरान विवाद तूल पकड़ गया और ग्रामीणों ने रेलिंग लगाने का विरोध कर दिया। कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होती, काम नहीं होने दिया जाएगा। आरोप है कि एपीएस कंपनी के एमडी के साथ आए कुछ सुरक्षाकर्मियों और बाउंसर ने पिस्टल दिखाकर ग्रामीणों को धमकाने का प्रयास किया। इसी बात पर भीड़ उग्र हो गई और पथराव कर दिया। पथराव में जेसीबी चालक मोहम्मद साजिद निवासी बिहार समेत तीन लोग घायल हो गए। वहीं, काम करने वाले मजदूर वहां से भाग निकले और भगदड़ का माहौल बन गया। सूचना पर परतापुर, टीपीनगर, ब्रह्मपुरी और क्यूआरटी टीम पहुंच गई। किसी तरह से लाठियां फटकार कर स्थिति काबू की। इसके बाद माहौल किसी तरह से शांत कराया गया। इस प्रकरण में दोनों पक्ष के लोगों ने हमला करने का आरोप लगाया है। थाने पर जमे अफसर और कंपनी अधिकारी एनएचएआई के अफसर और कंपनी अफसर इसी मामले में परतापुर थाने पहुंच गए और एक तहरीर दी। वहीं, दूसरी ओर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को भी पूरे प्रकरण में शिकायत की गई। मामले में कार्रवाई और काम शुरू कराने की मांग की गई। फिलहाल देर शाम तक इस मामले में पुलिस जांच में लगी रही। वर्जन दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर निर्माण कार्य के दौरान खानपुर गांव के लोगों ने विरोध किया था। इस बात को लेकर तनातनी और विवाद हुआ था। फिलहाल स्थिति सामान्य है और पुलिस तैनात है। पुलिस को तहरीर मिली है, जिस पर अधिकारियों के निर्देश अनुसार कार्रवाई कराई जाएगी। आयुष विक्रम सिंह, एसपी सिटी मेरठ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।