एजुकेशन-1-क्रांति दिवस
Meerut News - मेरठ। सीसीएसयू और मेरठ कॉलेज में क्रांति दिवस पर महापुरुषों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने क्रांतिकारियों के बलिदान को याद किया और छात्रों ने शहीद कोतवाल धनसिंह गुर्जर को...

मेरठ। सीसीएसयू कैंपस में क्रांति दिवस पर कुलपति प्रो.संगीता शुक्ला ने महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रो. शुक्ला ने क्रांतिकारियों के संघर्ष और बलिदान से प्रेरणा लेकर अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करने की अपील की। कुलपति ने कहा कि हमारा दायित्व केवल शिक्षा ग्रहण करना या शिक्षा देना नहीं है बल्कि देश-समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को भी निभाना है। प्रोवीसी प्रो.मृदुल गुप्ता, प्रो.वीरपाल सिंह, प्रो.केके शर्मा, प्रो.राकेश शर्मा, डॉ.जमाल अहमद सिद्दकी, सर्वोत्तम शर्मा, इं.मनीष मिश्रा, इं.मनोज कुमार, अमरपाल सहित सभी कर्मचारी मौजूद रहे। कोतवाल धनसिंह को भारत रत्न देने की मांग मेरठ। सीसीएसयू कैंपस स्थित सामुदायिक केंद्र स्थित शहीद कोतवाल धनसिंह गुर्जर की प्रतिमा को गंगाजल से नहलाया।
विनीत चपराना के नेतृत्व में छात्रों ने माल्यार्पण करते हुए कोतवाल धनसिंह सिंह गुर्जर को भारत रत्न देने की मांग की। मेरठ कॉलेज में क्रांतिकारियों को दी गई श्रद्धांजलि मेरठ। मेरठ कॉलेज में क्रांति दिवस पर क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। अवैतनिक मंत्री विवेक गर्ग एवं प्राचार्य प्रो.युद्धवीर सिंह ने कॉलेज परिसर स्थित महात्मा गांधी, भगत सिंह, शहीद स्मारक एवं वट वृक्ष पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान निबंध एवं कला प्रतियोगिता हुई। कॉलेज के विक्टोरिया पार्क स्थित शहीद स्मारक पर भी माल्यार्पण करते हुए 1857 के क्रांतिवीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। डॉ.युद्धवीर सिंह ने कहा कि मेरठ कॉलेज के विक्टोरिया पार्क का 1857 की क्रांति से गहरा संबंध है। विवेक गर्ग ने कहा कि 10 मई 1857 को मेरठ में तैनात 3-बंगाल लाइट कैवेलरी के भारतीय सिपाहियों ने ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ विद्रोह कर दिया था। डॉ.अनिल राठी, डॉ.अनीता मलिक, डॉ.कपिल कुमार, डॉ.पीएस उज्जवल, डॉ.सचिन शर्मा, डॉ.पवन कुमार, डॉ.चंद्रशेखर, डॉ.निशा मनीष, डॉ.अमृत लाल, डॉ.रीना बंसल, विनय कुमार, जितेंद्र कुमार, शुभम सिंह एवं राजू मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।