Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठTrain Accident Near Paratapur 40-Year-Old Rajiv Dies After Being Struck

ट्रेन की चपेट में आने से मवाना के व्यक्ति की मौत

परतापुर रेलवे फाटक के पास एक व्यक्ति राजीव (40) ट्रेन की चपेट में आकर मारा गया। उसकी पहचान मवाना निवासी के रूप में हुई है। राजीव सोमवार को अपने भांजे के पास आया था और मंगलवार को परतापुर बाईपास जा रहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठTue, 17 Sep 2024 07:40 PM
share Share

परतापुर रेलवे फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जेब से मिले फोन से उसकी शिनाख्त मवाना निवासी राजीव 40 पुत्र नैन सिंह के रूप में हुई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार मवाना थाना क्षेत्र के बेदूपुर निवासी राजीव सोमवार को ब्रजबिहार कालोनी में अपने भांजे सोनी के पास आया था। मंगलवार दोपहर राजीव परतापुर रेलवे फाटक से होते हुए परतापुर बाईपास जा रहा था। इसी दौरान वह दिल्ली से मेरठ आ रही एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। घटना के बाद रेलवे फाटक पर मौजूद गेटमैन ने रेलवे पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तलाशी में उसकी जेब से मिले मोबाइल से उसकी शिनाख्त कर शव का पंचनामा भरकर मोर्चरी भेज दिया। रेलवे फाटक के गेटमैन ने बताया कि राजीव को रेलवे ट्रैक पर जाता देखकर शोर मचाया पर उसने नहीं सुना जिसके बाद वह ट्रेन की चपेट में आ गया। राजीव के जीजा ने बताया कि वह किसान था। उसकी पत्नी की पांच वर्ष पहले मौत हो चुकी है। उसके दो बेटे लविश और आर्यन हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें