Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsSubharti University Hosts State-Level Football Semifinals Lucknow Sports College and Varanasi Division Reach Finals

लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज और वाराणसी मंडल के बीच होगा फाइनल

Meerut News - मेरठ में सुभारती विश्वविद्यालय में फुटबॉल सब जूनियर प्रतियोगिता के सेमीफाइनल खेले गए। पहले सेमीफाइनल में वाराणसी मंडल ने देवीपाटन को 2-0 से हराया, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 1 March 2025 04:12 AM
share Share
Follow Us on
लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज और वाराणसी मंडल के बीच होगा फाइनल

मेरठ। सुभारती विश्वविद्यालय में खेली जा रही प्रदेश स्तरीय फुटबॉल सब जूनियर प्रतियोगिता में शुक्रवार को सेमीफाइनल खेले गए, जिसमें लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज और वाराणसी मंडल की टीमों ने अपने-अपने मुकाबले में शानदार जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। शनिवार को दोनों के बीच फाइनल होगा। शुक्रवार को पहला सेमीफाइनल वाराणसी मंडल और देवीपाटन टीम के बीच हुआ, जिसमें वाराणसी मंडल ने 2-0 से जीते दर्ज की। दूसरा सेमीफाइनल प्रयागराज मंडल और स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ के बीच खेला गया। मुकाबला संघर्षपूर्ण रहा और दोनों टीम हाफ टाइम तक बराबरी पर रही। हाफ टाइम के बाद लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज के खिलाड़ी ने गोल कर अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई। अंत में यह बढ़त निर्णायक साबित हुई। फुटबॉल कोच ललित पंत ने बताया कि बस्ती जिले में चल रही पं. दीनदयाल उपाध्याय सीनियर महिला फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मेरठ और आगरा मंडल के बीच खेला गया, जिसमें मेरठ की टीम उपविजेता बनी। पुरुष वर्ग का फाइनल शनिवार को खेला जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें