SD College Wins Final Match Against DN College on Time Kaur Devi s Death Anniversary एसडी सदर टीम ने जीता स्व समय कौर देवी मेमोरियल हॉकी कप, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsSD College Wins Final Match Against DN College on Time Kaur Devi s Death Anniversary

एसडी सदर टीम ने जीता स्व समय कौर देवी मेमोरियल हॉकी कप

Meerut News - सनातन धर्म इंटर कॉलेज के मैदान पर 14 वर्ष आयु वर्ग का फाइनल मुकाबला एसडी कॉलेज और डीएन इंटर कॉलेज के बीच खेला गया। मैच में दोनों टीमों ने एक-एक गोल किया, लेकिन एसडी कॉलेज ने पेनल्टी स्टॉक से गोल कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 17 May 2025 08:56 PM
share Share
Follow Us on
एसडी सदर टीम ने जीता स्व समय कौर देवी मेमोरियल हॉकी कप

सनातन धर्म इंटर कॉलेज सदर के मैदान पर खेले जा रहे समय कौर देवी की पुण्यतिथि पर आयोजित 14 वर्ष आयु वर्ग का फाइनल मुकाबला एसडी कॉलेज सदर और डी एन इंटर कॉलेज के बीच फाइनल मुकाबला शनिवार को खेला गया। हॉकी प्रशिक्षक जोगिंदर सिंह ने बताया हाफ समय तक दोनों ही टीम में एक-एक गोल की बराबरी पर खेल रही थी। हाफ समय के बाद मैच के समाप्ति से पहले पेनल्टी स्टॉक के द्वारा एसडी सदर टीम ने गोल कर 2-1 से जीत दर्ज कर प्रतियोगिता कप अपने नाम किया। एसडी सदर टीम की ओर से अर्पित शर्मा , उदय भारद्वाज ने अपनी टीम के लिए गोल किया जबकि डीएन कॉलेज की टीम की तरफ से एकमात्र गोल मोहित ने किया।

प्रतियोगिता में जनपद से 8 टीमों ने प्रतिभाग किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।