Protests Against Turkey s Participation at International Conference in Meerut तुर्की की प्रोफेसर को मेरठ ने बिना कांफ्रेंस लौटाया, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsProtests Against Turkey s Participation at International Conference in Meerut

तुर्की की प्रोफेसर को मेरठ ने बिना कांफ्रेंस लौटाया

Meerut News - मेरठ में तुर्किये की प्रोफेसर अयनूर साहिन को कांफ्रेंस में शामिल नहीं होने दिया गया। पहलगाम में आतंकी घटना के बाद तुर्किये का विरोध बढ़ा है। भारतीय किसान मंच ने हंगामा किया और प्रोफेसर को वापस भेजा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 17 May 2025 06:13 AM
share Share
Follow Us on
तुर्की की प्रोफेसर को मेरठ ने बिना कांफ्रेंस लौटाया

मेरठ। पहलगाम में आतंकी घटना के बाद भारत के जवाब में पाकिस्तान का साथ देने वाले तुर्किये का विरोध लगातार बढ़ रहा है। शुक्रवार को मेरठ ने तुर्किये की प्रोफेसर को कांफ्रेंस में शामिल कराए बिना वापस भेज दिया। तुर्किये स्थित साकार्या विश्वविद्यालय की एसोसिएट प्रोफेसर अयनूर साहिन को मेरठ बाईपास स्थित एमआईटी कॉलेज में दो दिवसीय इंटरनेशनल कांफ्रेंस ऑन रिसेंट एडवांसेस इन प्योर एंड एप्लाइड मैथेमेटिक्स में शामिल होना था। अयनूर इस कांफ्रेंस में बतौर वक्ता आमंत्रित थी। पहले यह कांफ्रेंस जम्मू-कश्मीर में प्रस्तावित थी, लेकिन पहलगाम की घटना के बाद इसे मेरठ में स्थानांतरित कर दिया गया। देशभर में कई विवि द्वारा तुर्किये के साथ अपने एमओयू खत्म करने के फैसलों के बाद एमआईटी ने भी गुरुवार शाम प्रो.अयनूर साहिन को कांफ्रेंस में शामिल कराने से इंकार कर दिया।

प्रो.अयनूर रात में मेरठ स्थित निजी होटल में पहुंच गई थी, लेकिन शुक्रवार को विरोध के चलते प्रो.अयनूर कांफ्रेंस में शामिल नहीं हो सकी और दिल्ली लौट गईं। इस कांफ्रेंस में जर्मनी, जापान एवं सर्बिया के शिक्षविद् भी पहुंचे हैं। हालांकि कांफ्रेंस के बैनर पर प्रो.अयनूर साहिन का फोटो होने से भारतीय किसान मंच ने एमआईटी में हंगामा कर दिया। गौरव पाराशर के नेतृत्व में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने एमआईटी पर राष्ट्रहित के विरोध में काम करने का आरोप लगाया। हंगामे की सूचना पर पुलिस भी पहुंची। विरोध के बाद इस बैनर को हटा दिया गया। कहना इनका... एमआईटी में जारी अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में जर्मनी, जापान और सर्बिया के शिक्षाविदों ने भाग लिया। तुर्किये से एक प्रतिनिधि की सहभागिता की जानकारी मिलते ही राष्ट्रहित को ध्यान में रखते हुए तत्काल प्रभाव से उनकी भागीदारी रद कर दी गई। संस्थान भारत की विदेश नीति का सम्मान करते हुए तुर्किये के प्रति घोषित बहिष्कार का पूर्ण समर्थन करता है। -अजय चौधरी, प्रेस प्रवक्ता, एमआईटी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।