Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठPleasant Corona infection rate decreased to 4 34

सुखद : कोरोना संक्रमण दर घटकर 4.34% पहुंची

- 314 नए केस आए, 20 मरीजों की हुई मौत - 1135 मरीजों को ठीक

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 19 May 2021 10:34 PM
share Share

मेरठ। वरिष्ठ संवाददाता

मेरठ में कोरोना की रफ्तार धीरे-धीरे कम हो रही है। बुधवार को 314 नए संक्रमित मामले सामने आए। 20 मरीजों की मौत हो गई। बुधवार को संक्रमण दर घटकर 4.34 प्रतिशत पर आ गई।

रिपोर्ट के अनुसार, लैब से 6663 सैंपल की जांच रिपोर्ट आई। इसमें 314 लोग संक्रमित मिले हैं। मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डॉ. अशोक तालियान ने बताया, अब तक 1902 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। 4680 मरीज होम आइसोलेट हैं। इस प्रकार कुल सक्रिय केस 8170 हैं। इसके अलावा बुधवार को 1135 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, निजी अस्पतालों में 11 और मेडिकल कॉलेज में 9 मरीजों की मौत हो गई। डॉ. तालियान ने बताया कि अब पिछले कई दिन से संक्रमित मामलों से कई गुना ज्यादा पुराने मरीज ठीक होकर लौट रहे हैं। इससे पता चलता है कि कोरोना की संक्रमण दर लगातार कम हो रही है। रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को ग्रामीण क्षेत्र में 2293 लोगों की एंटीजन और आरटीपीसीआर जांच हुई। एंटीजन में 28 और आरटीपीसीआर में 50 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा 294 लोगों को कोविड किट वितरित की गई।

जयभीमनगर-कंकरखेड़ा में सर्वाधिक केस

सर्वाधिक केस मेरठ के जयभीमनगर और कंकरखेड़ा में 41-41 आए हैं। मवाना में 22, पल्हैड़ा में 19, राजेंद्रनगर में 19, कुंडा में 15, रजपुरा में 15, रोहटा में 14, रजबन में 12, मलियाना में 11, कसेरू बक्सर में 9, मछरा व नंगला बट्टू में 9-9, साबुन गोदाम में 8, पुलिस लाइन में 9, भूड़ बराल में 7, सरूरपुर में 6, शकूरनगर में 6, जाहिदपुर व लल्लापुरा में 5-5 नए केस मिले हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें