Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठLast Day for Online Registration at Chaudhary Charan Singh University Special Back Exam Form Issues Reported

कॉलेजों में यूजी-पीजी के पंजीकरण आज तक

मेरठ में चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में स्नातक और स्नातकोत्तर कोर्सों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण का आज अंतिम दिन है। छात्रों ने यूजी एनईपी में स्पेशल बैक परीक्षा फॉर्म खुलने में समस्याओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 30 Aug 2024 08:28 PM
share Share

मेरठ। चौ. चरण सिंह विवि से संबद्ध कॉलेजों में स्नातक एवं स्नातकोत्तर विषयों में ऑनलाइन पंजीकरण का आज आखिरी दिन होगा। बीए, बीकॉम, बीएससी सहित यूजी ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल कोर्स में दूसरी ओपन मेरिट जबकि एमए, एमकॉम, एमएससी सहित सभी पीजी ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल कोर्स में पहली ओपन मेरिट के लिए ये पंजीकरण होंगे। विवि ने कॉलेजों में प्रवेश के इच्छुक छात्रों को आज हर हाल में पंजीकरण कराने के निर्देश दिए हैं। विवि रविवार शाम को मेरिट जारी कर सकती है। स्पेशल बैक परीक्षा में छात्रों को झटका

छात्रों ने 28 अगस्त से शुरू हुए यूजी एनईपी में स्पेशल बैक के परीक्षा फॉर्म नहीं खुलने का दावा किया है। पूर्व महामंत्री अंकित अधाना के अनुसार वेबसाइट पर छात्रों का रिकॉर्ड नहीं मिलने का मैसेज मिल रहा है। अधिकांश छात्रों के फॉर्म नहीं खुल रहे। छात्रों के फॉर्म में पूर्व की सूचनाएं ही भरी हुई आ रही हैं।

बीयूएमएस के परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन

विवि से संबद्ध कॉलेजों में बीयूएमएस और बीएएमएस चतुर्थ वर्ष की मुख्य एवं सप्लीमेंट्री और पूर्व के वर्षों में प्रवेशित प्रथम, द्वितीय, तृतीय वर्ष की केवल सप्लीमेंट्री परीक्षा के फॉर्म ऑनलाइन हो गए हैं। छात्र 10 सितंबर तक अपने फॉर्म भर सकते हैं। छात्रों को 11 सितंबर तक कॉलेजों में अपने फॉर्म जमा करने होंगे जबकि कॉलेज ये फॉर्म कैंपस में 13 सितंबर तक जमा कराएंगे।

एमएड की दूसरी काउंसिलिंग आज से

कैंपस एवं कॉलेजों में एमएड में प्रवेश के लिए आज से दूसरे चरण की काउंसिलिंग शुरू होगी। छात्र दो सितंबर तक ऑनलाइन पंजीकरण कराते हुए कॉलेजों का विकल्प भर सकते हैं। चार सितंबर को सीटों का आवंटन होगा।

विवि ने जारी किए रिजल्ट

विवि ने बीए, बीकॉम, बीएससी सहित विभिन्न यूजी प्रोफेशनल कोर्स में अनेक सेमेस्टर के रुके हुए परिणाम जारी कर दिए हैं। छात्र आज से विवि वेबसाइट पर परिणाम देख सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें