एमडी के साथी पर किसानों पर पिस्टल तानने का आरोप
Meerut News - दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे के पांचवे चरण के कार्य के दौरान किसानों ने विरोध किया। एनएचएआई की टीम खेतों में फसलें उखाड़ने पहुंची, जिससे ग्रामीणों ने विरोध किया। इस दौरान एक टीम सदस्य ने किसानों को गोली...

मेरठ/परतापुर। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे के पांचवे चरण का कार्य तेजी पर है। गुरुवार को एनएचएआई के साइट इंजीनियर सौरभ सोनी, तहसीलदार जैडआर खान एपीएस टीम के साथ खेडा बलरापुर के पीछे जेसीबी लेकर पहुंचे और किसानों के खेतों में खड़ी फसल और पेडों को उखाड़ने लगे। इस बात की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को लगी तो सैंकडों ग्रामीण महिलाओं के साथ मौके पर पहुंच गए और विरोध कर दिया। इसी बीच एपीएस एमडी देवेंद्र सिंह चौधरी के साथी ने किसानों पर पिस्टल तान दी और गोली मारने की धमकी दी। किसान गुस्सा गए उन्होंने टीम पर पथराव कर भगा दिया।
पथराव से जेसीबी चालक को चोट लगी। एपीएस टीम ने पुलिस से भी हाथापाई की। किसान नेता उदयवीर सिंह खानपुर ने पुलिस को जानकारी दी कि किसानों की मांग है कि एक नीति के तहत आठ गांवों खेडा खानपुर, पंचगांव, सैदपुर, चंदसारा, मुरादाबाद, खेडाबलरामपुर के किसानों को एक्सप्रेस वे के साथ सर्विस रोड चाहिए। अंडरपास के पास जमीन का अधिक अधिग्रहण न किये जाने की मांग की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।