Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठChaudhary Charan Singh University Begins M Ed Counselling and Releases Various Results

कैंपस-कॉलेजों में एमएड काउंसिलिंग आज से

चौ. चरण सिंह विवि कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में एमएड सत्र 2024-26 में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग आज से शुरू हो गई है। छात्रों को 25 अगस्त तक ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। विवि ने बीएससी कृषि ऑनर्स के लिए नया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 21 Aug 2024 08:23 PM
share Share

चौ. चरण सिंह विवि कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में आज से एमएड सत्र 2024-26 में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग शुरू हो जाएगी। पांच चरणों में शुरू हो रही इस काउंसिलिंग में आज से 25 अगस्त तक छात्र विवि पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कराते हुए निर्धारित फीस जमा कर कैंपस सहित एडेड-सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों के दस विकल्प भर सकेंगे। 27 अगस्त को विवि रैंक और वरीयता के आधार पर कॉलेज आवंटित करेगा। काउंसिलिंग में सभी वर्गों से सभी अर्ह विद्यार्थी हिस्सा ले सकेंगे। 28 से 30 अगस्त तक छात्र ऑफर लेटर डाउनलोड करते हुए आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करते हुए प्रवेश कंफर्म कराएंगे। 30 अगस्त तक ही कॉलेजों को भी प्रवेश कंफर्म करने होंगे। काउंसिलिंग में छात्रों को सात सौ रुपये की फीस ऑनलाइन जमा करनी होगी।

बीएससी कृषि ऑनर्स का सिलेबस तय

विवि ने संबद्ध कॉलेजों में बीएससी कृषि सप्तम सेमेस्टर के लिए रूरल एंटरप्रिन्योरशिप अवेयरनेस डवलपमेंट योजना (रेडी) के लिए निर्धारित कोर्स तय करते हुए जारी कर दिया है। विवि ने कॉलेजों को निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार ही छात्रों की कक्षाएं शुरू कराने के निर्देश दिए हैं। प्रस्तावित कोर्स में छात्रों को गांव में जाकर विभिन्न गतिविधियों में निरंतर प्रतिभाग करना होगा। ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव केंद्रित यह पाठ्यक्रम दो सौ अंकों का होगा। अधिक जानकारी विवि वेबसाइट से हासिल की जा सकती है।

बीएड के अंक अपलोड करने को खुला पोर्टल

विवि ने 23 बीएड कॉलेजों के लिए छात्र-छात्राओं के विभिन्न सत्रों के अंक ऑनलाइन अपलोड करने के लिए आज से 29 अगस्त तक पोर्टल खोल दिया है। विवि ने तीन दिन में कॉलेजों को अंक अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। ऐसा नहीं करने पर कॉलेज काउंसिलिंग से बाहर कर दिए जाएंगे।

विवि ने जारी किए परिणाम

विवि ने बीए, बीकॉम एवं बीएससी में विभिन्न सेमेस्टर के रुके हुए कॉलेजों के परिणाम जारी कर दिया हैं। छात्र आज से विवि वेबसाइट पर अपने परिणाम देख सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें