Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़meerapur assembly by elections winner results live rld mithlesh pal sp sumbul rana counting lead latest update

Meerapur Election Result LIVE: मीरापुर सीट RLD की मिथलेश पाल ने जीती, सपा की सुम्‍बुल राना को हराया

  • Meerapur Election Results Mithlesh Pal RLD Vs Sumbul Rana LIVE: जयंत चौधरी की रालोद ने मीरापुर सीट पर जीत ली है। रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल एक बार फिर विधायक बन गई हैं। मिथलेश पाल ने सपा की सुम्‍बुल राना को हरा दिया है।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 23 Nov 2024 03:10 PM
share Share
Follow Us on

Meerapur Election Results Mithlesh Pal RLD Vs Sumbul Rana LIVE: यूपी विधानसभा उपचुनाव में मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट रालोद ने जीत ली है। रालोद की मिथलेश पाल ने सपा की सुम्‍बुल राना को हरा दिया हैं। इस सीट पर कुल 11 उम्‍मीदवारों में सांसद चंद्रशेखर की अगुवाई वाली आजाद समाज पार्टी के जाहिद हुसैन और बसपा के शाहनजर भी मैदान में थे। मीरापुर सीट रालोद ने चौथी बार अपने कब्जे में कर ली है। रालोद की मिथलेश पाल को 30426 वोटों से जीत मिली है। मिथिलेश पाल को 83852 वोट और सपा की सुम्बुल राणा को 53426 वोट मिले। आसपा के जाहिद हुसैन को 22400 और बसपा के शाह नजर को 3182 वोट मिले। एआइएमआईएम के अरशद राणा को 18867 वोट मिले हैं। ओबीसी के साथ दलित और मुस्लिमों ने भी रालोद को वोट दिया है।

देखें लाइव अपडेट्स

Meerapur Election Results 13: 59 PM: मीरापुर विधानसभा सीट पर कुल 24 राउंड में से 18 राउंड की मतगणना हो चुकी है। रालोद की मिथलेश पाल 19785 वोटों से आगे चल रही हैं।

Meerapur Election Results 13: 37 PM: 42922 वोट अब तक समाजवादी पार्टी की सुम्‍बुल राना को मिले हैं। वह दूसरे स्‍थान पर चल रही हैं।

Meerapur Election Results 12:51 AM-मीरापुर सीट पर 24 में से 15 राउंड की मतगणना हो चुकी है। यहां रालोद की मिथलेश पाल 19461 वोटों से आगे चल रही हैं। मिथिलेश को अब तक कुल 55236 वोट मिले हैं। जबकि दूसरे स्‍थान पर चल रहीं सपा की सुम्‍बुल राना को अब तक 35775 वोट मिले हैं।

Meerapur Election Results 12:21 AM-मीरापुर विधानसभा उपचुनाव में अब तक कुल 24 राउंड में से नौ राउंड की मतगणना हो चुकी है। रालोद प्रत्‍याशी मिथिलेश पाल 19308 वोटों से आगे चल रही हैं। उन्‍हें अब तक कुल 39316 वोट मिले हैं जबकि दूसरे स्‍थान पर चल रहीं सपा की सुम्‍बुल राना को 20008 वोट मिले हैं।

Meerapur Election Results 11:22 AM-मीरापुर में 24 में छह राउंड की मतगणनाा पूरी हो चुकी है। यहां राष्‍ट्रीय लोकदल की उम्‍मीदवार मिथलेश पाल 17512 वोटों से आगे चल रही हैं। उन्‍हें अब तक 28977 वोट मिले हैं जबकि उनकी निकटतक प्रतिद्वंदी सपा की सुम्‍बुल रान को अब तक 11465 वोट मिले हैं।

Meerapur Election Results 10:46 AM-तीन राउंड की मतगणना में मीरापुर की रालोद उम्‍मीदवार मिथलेश पाल 7631 वोटों से आगे चली रही हैं। उन्‍हें अब तक कुल 12966 वोट मिले हैं। सपा की सुम्‍बुल राना 5335 वोट वोट पाकर दूसरे स्‍थान पर हैं।

Meerapur Election Results 10:22 AM- मीरापुर में आरएलडी प्रत्‍याशी मिथलेश पाल आगे चल रही हैं। अपहले राउंड की मतगणना में उन्‍हें 4253 वोट मिले। ज‍बकि सपा की सुम्‍बुल राणा को 1698 वोट मिले। एआईएमआई प्रत्‍याशी अरशद राणा को 504 वोट और आजाद समाज पार्टी के उम्‍मीदवार जाहिद हुसैन को 1491 वोट मिले हैं।

Meerapur Election Results 9:35AM- मीरापुर में रालोद प्रत्‍याशी मिथलेश पाल 2555 वोटों से आगे चल रही हैं।

Meerapur Election Results 8:49 AM-मीरापुर में मतगणना लगातार जारी है। जल्‍द ही शुरुआती रूझान मिलने लगेंगे।

Meerapur Election Results 8:00 AM-मतगणना शुरू हो गई है। सबसे पहले बैलेट पेपरों की गिनती की जा रही है।

Meerapur Election Results 7:57 AM- टेबलों पर बैलेट पेपर रख दिए गए हैं। सबसे पहले बैलेट पेपर ही गिने जाएंगे।

Meerapur Election Results 7:55 AM- थोड़ी ही देर में मतगणना शुरू होने वाली है। मतगणना कर्मी पूरी तरह तैयार है। आठ बजते ही मतगणना शुरू हो जाएगी।

Meerapur Election Results 6:40 AM-सुबह आठ बजे मतगणना शुरू होंगी। मतगणना स्‍थल पर अधिकारियों के बैठने की व्यवस्था के साथ मीडिया सेल बनाया गया है। चुनाव आयोग से मतगणना की रिपोर्ट भेजने के लिए अलग से कंप्यूटर सिस्टम लगवाया गया है।

Meerapur Election Results 6: 28 AM- मीरापुर में मतगणना स्‍थल पर जगह-जगह पर बैरिकेडिंग कराई गई है। कैमरे भी लगवाए गए हैं। इसके साथ ही जिले के सभी बड़े अफसर मतगणना स्‍थल पर पहुंचे हुए हैं।

रालोद प्रत्‍याशी ने लगाए थे गंभीर आरोप

रालोद प्रत्‍याशी ने यहां तक आरोप लगा दिया था कि क्षेत्र के मदरसों में बाहर से आए असलहाधारी रुके हैं और सपा बड़े पैमाने पर फर्जी मतदान कराने की कोशिश कर रही है। कई जगह लोगों से आईडी मांगने और वोट डालने से रोकने के आरोप पर हंगामा हुआ। ककरौली में दो पक्षों में बवाल में पुलिस पर पथराव भी हुआ। पथराव में एक दरोगा सहित कई लोग चोटिल हो गए। इस चुनाव क्षेत्र में तैनात दो सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया। देर रात सपा और एआईएमआईएम के 28 समर्थकों के खिलाफ नामजद और 120 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया था।

मीरापुर उपचुनाव में विस क्षेत्र के 32.4 लाख में से 1.58 लाख मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें करीब एक लाख चार पुरुष और 85274 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मीरापुर सीट के लिए पक्ष और विपक्ष दोनों ही तरफ जोरदार तरीके से चुनाव प्रचार हुआ है। खास तौर पर सीएम योगी आदित्यनाथ, रालोद मुखिया जयंत चौधरी और सपा मुखिया अखिलेश के बीच चुनावी मंच से नारों, दावों को लेकर खूब पलटवार किए गए।

2022 में रालोद ने जमाया था कब्‍जा

मीरापुर विधानसभा सीट पर 2022 के चुनाव में रालोद ने समाजवादी पार्टी के गठबंधन करके अपना कब्‍जा जमाया था। उस चुनाव में रालोद के चंदन चौहान इस सीट जीते थे जबकि भाजपा के प्रशांत चौधरी दूसरे और बसपा के सलीम कुरैशी तीसरे नंबर पर थे। इस बार रालोद को इस सीट पर उम्‍मीदवारी भाजपा से गठबंधन करके मिली है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें