'मूल दोषी भयमुक्त..', यति नरसिंहानंद के बयान के बाद अशांति पर बोलीं मायावती-कड़ी कारवाई करे सरकार
- मायावती ने एक्स पर लिखा, 'डासना देवी मन्दिर के महंत द्वारा इस्लाम मज़हब के खिलाफ फिर से नफरती बयानबाजी की गयी जिससे उस पूरे इलाके में तथा देश के कई हिस्सों में भी अशान्ति व तनाव की स्थिति उत्पन्न है। पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों के खिलाफ तो कार्रवाई की गयी किन्तु मूल दोषी भयमुक्त।'
Mayawati's reaction on Yeti Narasimhanand: बसपा सुप्रीमो मायावती ने विवादित बयान देने वाले डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। रविवार को उन्होंने कहा कि उनके एक बयान से समाज में अशांति और तनाव फैल गया है। पुलिस ने इसका विरोध करने वालों के खिलाफ ऐक्शन लिया है लेकिन बयान देने वाले के खिलाफ नहीं। उन्होंने कहा कि नफरती बयानबाजी पर केंद्र और राज्य सरकारों को कड़ी कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर रविवार को एक के बाद एक दो पोस्ट करके मायावती ने यति नरसिंहानंद का नाम लिए बगैर अपना विरोध दर्ज कराया। अपने पहले ट्वीट में मायावती ने लिखा, ' यूपी के गाजियाबाद में डासना देवी मन्दिर के महंत द्वारा इस्लाम मज़हब के खिलाफ फिर से नफरती बयानबाजी की गयी जिससे उस पूरे इलाके में तथा देश के कई हिस्सों में भी अशान्ति व तनाव की स्थिति उत्पन्न है। पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों के खिलाफ तो कार्रवाई की गयी किन्तु मूल दोषी भयमुक्त।'
मायावती ने आगे लिखा, ' जबकि भारतीय संविधान धर्मनिरपेक्षता अर्थात् सभी धर्मों का बराबर आदर-सम्मान की गारण्टी सुनिश्चित करता है। अतः केन्द्र व राज्य सरकारों की जिम्मेवारी है कि वे इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करे ताकि देश में शान्ति रहे तथा विकास भी बाधित न हो।'
रविवार को भी जारी हैं प्रदर्शन
यति नरसिंहानंद के विवादित बयान के खिलाफ गाजियाबाद मेरठ समेत देश में कई जगह उग्र प्रदर्शन हुए थे। रविवार को भी कई जिलों में प्रदर्शन हुए हैं। पुलिस ने शनिवार को गाजियाबाद से नौ लोगों को गिरफ्तार किया था। जबकि माहौल बिगाड़ने और कानून व्यवस्था को बाधित करने को लेकर पांच नए मुकदमे दर्ज किए हैं।