Protest by NE Railway Workers Union in Mau Demands Better Pay and Facilities for Running Staff रेलवे मजदूर यूनियन ने मांगों के समर्थन में दिया धरना, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsProtest by NE Railway Workers Union in Mau Demands Better Pay and Facilities for Running Staff

रेलवे मजदूर यूनियन ने मांगों के समर्थन में दिया धरना

Mau News - मऊ में एनई रेलवे मजदूर यूनियन की मऊ शाखा ने एआईआरएफ के आह्वान पर डीजल लाबी के सामने धरना प्रदर्शन किया। शाखा मंत्री राजेश सिंह ने रनिंग कर्मियों की समस्याओं का समाधान मांगते हुए ग्रेड पे बढ़ाने और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊTue, 29 April 2025 03:29 AM
share Share
Follow Us on
रेलवे मजदूर यूनियन ने मांगों के समर्थन में दिया धरना

मऊ। एआईआरएफ के आह्वान पर एनई रेलवे मजदूर यूनियन की मऊ शाखा की ओर से सोमवार को डीजल लाबी के सामने कर्मियों ने धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए शाखा मंत्री राजेश सिंह ने रनिंग कर्मियों की समस्याओं के समाधान की मांग किया। समस्याओं को गिनाते हुए मांग किया कि रनिंग कर्मचारियों का माइलेज का रेट बढ़ाया जाए, रनिंग कर्मचारियों के लिए 4600 , 4800 और 5400 का ग्रेड पे लागू किया जाए, रनिंग रूम की सुविधा बढ़ाई जाए, उनको 36 घंटे के अंदर अपने मुख्यालय वापस आने की व्यवस्था की जाए। धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता शाखा के शाखा अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने किया। कार्यक्रम में उपेंद्र यादव, परमानंद यादव, विमलेश्वर पांडे, चंदन सिंह, महेश मौर्या, धनन्जय राय, महेंद्र कुमार चौरसिया, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, संतोष कुमार रजक, अशोक राम, गुल्लू राम, रजनीश चौबे, रवि राय, पिन्टू कुमार आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।