रोजगार मेला आज, साक्षात्कार से अभ्यर्थियों का होगा चयन
Mau News - मऊ में 14 मई को एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया गया है। जिला सेवायोजन अधिकारी अरविंद पाण्डेय के अनुसार, विजन इंडिया- सुजुकी मोटर्स गुजरात में टेक्निशियन और हेल्पर के पदों के लिए हाईस्कूल, आईटीआई,...

मऊ। जिला सेवायोजन अधिकारी अरविंद पाण्डेय ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आईटीआई सहादतपुरा के परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन 14 मई को किया गया है। बताया कि विजन इण्डिया- सुजुकी मोटर्स गुजरात प्रा.लिमिटेड में टेक्निशियन, हेल्फर इत्यादि पदों पर साक्षात्कार के माध्यम से हाईस्कूल, इण्टर, आईटीआई, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर उत्तीर्ण बेराजगार अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के माध्यम से कार्यस्थल अहमदाबाद गुजरात के लिए चयन की कार्रवाई की जाएगी। मेले में प्रतिभाग करने वाले समस्त अभ्यर्थियों को रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकृत होना अनिवार्य है। पंजीकृत अभ्यर्थियों का कैम्पस चयन रोजगार संगम पोर्टल के माध्यम से होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।