Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मऊFive-Day Remedial Training for English and Math Teachers Commences in Mau

पांच दिवसीय उपचारात्मक शिक्षण शिविर शुरू

मऊ, संवाददाता। राजकीय एवं सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के अंग्रेजी और गणित विषय के

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊFri, 30 Aug 2024 09:51 AM
share Share

मऊ, संवाददाता। राजकीय एवं सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के अंग्रेजी और गणित विषय के प्रवक्ताओं के लिए उपचारात्मक शिक्षण आधारित मास्टर ट्रेनर का पांच दिवसीय प्रशिक्षण रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी में शुरू हुआ। जिला समन्वयक माध्यमिक शिक्षा अभियान चन्द्रप्रकाश श्रीवास्तव ने दीप जलाकर शुभारंभ किया। विषय के प्रति बच्चों में लगाव बढ़ाने के लिए रोचकता और नवाचार पर जोर दिया।

जिला समन्यवक माध्यमिक शिक्षा अभियान चंद्रप्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि राजकीय एवं सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में गणित और अंग्रेजी विषय के प्रवक्ताओं का पांच दिवसीय उपचारात्मक प्रशिक्षण का प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि जो बच्चे माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं उनमें से 25 प्रतिशत चिन्हित करते हुए प्रशिक्षण प्रदान किया जाए। तथा यह उपचारात्मक प्रशिक्षण बच्चों के लिए अत्यंत उपयोगी साबित हो रही है। इसके लिए सभी शिक्षक प्रशिक्षण पूरा करते हुए बच्चों को उपचारात्मक शिक्षण प्रदान करें। प्रशिक्षण में प्रशिक्षक राहुल कुमार दुबे, गणेश कुमार, आशीष श्रीवास्तव, अरविंद यादव, कन्हैया यादव द्वारा प्रशिक्षक के रूप में प्रशिक्षण दिया गया।पहले दिन ऑनलाइन रिमेडियल टीचिंग का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान शशिकांत पांडेय, योगेंद्र कुमार सिंह, पुष्पा देवी, पूनम सिंह, मुजफ्फर अली, रामजी सिंह, कीर्ति, रत्न गुप्ता, संतोष राय अन्य उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें