Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsTensions Rise in Kosikalan Market as Armed Youths Create Panic
कोसीकलां में हथियारबंद युवकों को देख बाजार में हड़कंप
Mathura News - कोसीकलां के बाजार में कुछ नवयुवक असलाहों के साथ पहुंचे, जिससे हड़कंप मच गया। बाद में पता चला कि वे एक नेता के पुत्र के साथ खरीदारी कर रहे थे। त्योहारी सीजन में भीड़भाड़ के बीच चार हथियारबंद युवक एक...
Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराWed, 30 Oct 2024 12:51 AM
कोसीकलां के बाजार में असलाहों के साथ पहुंचे कुछ नवयुवकों को देख बाजार में हड़कंप मच गया। बाद में मालूम पड़ा कि उक्त युवक एक नेता के पुत्र के साथ बाजार में खरीदारी करने आये थे। त्योहारी सीजन के चलते बाजार में अच्छी खासी भीड़ थी। इसी दौरान एक युवक के साथ कार से उतरे चार हथियारबंद युवकों को देख बाजार में खलबली मच गयी। जब तक कोई समझता उक्त लोग पास ही मौजूद एक सोने-चांदी के शोरूम में घुस गये और सामान खरीदकर वापस लौट गये। उक्त वाक्या सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है
-
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।