मैथिल सम्मेलन में 60 युवक-युवतियों ने लिया भाग
मथुरा में अखिल भारतीय श्री ब्रजस्थ मैथिल ब्राह्मण महासम्मेलन द्वारा पहला युवक-युवती परिचय सम्मेलन सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत हवन से हुई और अतिथियों ने मां दुर्गा तथा भगवान...
मथुरा। अखिल भारतीय श्री ब्रजस्थ मैथिल ब्राह्मण महासम्मेलन शाखा सभा द्वारा आयोजित प्रथम युवक-युवती परिचय सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ हवन से हुआ। तत्पश्चात मां दुर्गा एवं भगवान परशुराम के चित्रपट पर अतिथियों ने दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण किया गया। अध्यक्षता बेनीराम शर्मा ने की। अतिथि स्वागत शाखा सभा शाखा सभा एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष हीरालाल शर्मा ने किया और कहा हमारी संस्था का यह पहला प्रयास है और आगे भी हम इस तरह के कार्यक्रम करते रहेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फरीदाबाद से आए बृजमोहन शर्मा ने कहा समाज में जिन अभिभावक के विवाह योग पुत्र- पुत्री हैं उन्हें उनके विवाह संबंधों में आसानी होगी। सभा के महामंत्री के एसशर्मा ने कहा कार्यक्रम में 60 युवक-युवतियां के परिचय आए। संचालन सुरेश चंद शर्मा व्यास ने किया। कार्यक्रम में प्रेमचंद मिश्रा मंदिर समिति अध्यक्ष, गया प्रसाद शर्मा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, श्याम सुंदर शर्मा, डॉ. आशीष मिश्रा, कोमल प्रसाद शर्मा, जगदीश प्रसाद शर्मा, नरेंद्र शर्मा, सुशीला पाठक, सुधीर कौशिक, मीडिया प्रभारी केके शर्मा बबलू आदि ने योगदान दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।