Gang Rape Incident Five Youths Blackmail Young Woman with Viral Video नौहझील क्षेत्र में गैंगरेप का मामला, पांच नामजद, Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsGang Rape Incident Five Youths Blackmail Young Woman with Viral Video

नौहझील क्षेत्र में गैंगरेप का मामला, पांच नामजद

Mathura News - थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती के साथ पांच युवकों द्वारा गैंगरेप की घटना का मामला प्रकाश में आया है। युवती की अश्लील वीडियो बना ब्लैकमेल कर रहे थे।

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराTue, 20 May 2025 03:37 AM
share Share
Follow Us on
नौहझील क्षेत्र में गैंगरेप का मामला, पांच नामजद

थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती के साथ पांच युवकों द्वारा गैंगरेप की घटना का मामला प्रकाश में आया है। युवती की अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहे थे। युवती के इंकार करने पर आरोपियों ने वीडियो वायरल कर दिया। इसकी जानकारी होने पर चाचा ने गांव के ही नामजद युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों की तलाश कर रही है। सोमवार को एक गांव निवासी व्यक्ति ने थाने में तहरीर दी। इसमें आरोप लगाया कि चार माह पूर्व शाम करीब पांच बजे उसकी भतीजी खेत पर अपने पिता को खाना देने गयी थी।

खेत पर पिता न मिलने पर खेत के पड़ोसी युवक से पिता की जानकारी की तो वह बहाने से अपने खेत पर बनी कोठरी में बैठे होने की कह कर ले गया। आरोप है कि कोठरी में पहले चार युवक नशेबाजी कर रहे थे। पिता को न देख युवती कोठरी से निकलने लगी। आरोप है कि तभी कोठरी का दरवाजा बंद कर पांचों ने उसके साथ दुष्कर्म कर वीडियो बनाकर धमकी दी कि अगर किसी से कहा तो वीडियो वायरल कर देंगे। इससे वह डरी सहमी रहने लगी। आरोप है कि आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी दे ब्लैक मेल कर उसके साथ दुष्कर्म करते रहे। 13 मई को आरोपियों के बुलाने पर भतीजी नहीं गयी तो शातिरों ने उसका वीडियो वायरल कर दिया। इसकी जानकारी होने पर थाने में चाचा ने तहरीर व वीडियो पुलिस को सौंपी है। पुलिस गैंगरेप की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। वर्जन पीड़िता के चाचा की तहरीर पर पांच नामजदों के खिलाफ गैंगरेप की रिपोर्ट दर्ज कर पीड़िता के बयान ले मेडिकल कराया जा रहा है। उसके न्यायालय में बयान कराये जायेंगे। पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों की तलाश कर रही है। गुंजन सिंह, सीओ मांट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।