Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मथुराFarmers Continue Protest at Yamuna Expressway Toll Plaza

धरने के पांचवें दिन किसानों ने मुख्यमंत्री को लिखा खून से ज्ञापन

यमुना एक्सप्रेस वे के मांट टोल प्लाजा पर चल रहा किसानों का धरना प्रदर्शन मंगलवार को पांचवें दिन भी जारी रहा। यहां किसानों नें अपने खून से मुख्यमंत्री

धरने के पांचवें दिन किसानों ने मुख्यमंत्री को लिखा खून से ज्ञापन
Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराWed, 7 Aug 2024 06:57 PM
हमें फॉलो करें

मांट। यमुना एक्सप्रेस वे के मांट टोल प्लाजा पर चल रहा किसानों का धरना प्रदर्शन मंगलवार को पांचवें दिन भी जारी रहा। यहां किसानों नें अपने खून से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन लिख कर तहसीलदार को सोंपा है। भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत गुट द्वारा पिछले पांच दिनों से किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। किसानों की मांग हैं कि यमुना एक्सप्रेस वे के सर्विस रोड को पक्का किया जाए, किसानों के बकाया मुआवजे को दिलाया जाये, बाजना कट पर ट्रॉमा सेंटर बनाया जाये एवं अन्य किसान संगठनों की तरह उनके संगठन के लोगों के भी मोबाइल नंबर यमुना एक्सप्रेस वे के कंट्रोल रूम में दर्ज कराये जाएं, ताकि उनके फोन पर भी गाड़ी टोल फ्री हो सके। मंगलवार को धरना प्रदर्शन के पांचवे दिन किसानों नें अपने खून से ज्ञापन लिखकर तहसीलदार पवन कुमार गुप्ता को सोंपा। इस दौरान डॉ जेएस. जाट राष्ट्रीय सचिव, तेजबहादुर सोनी जिलाध्यक्ष, रोहतास चौधरी जिला प्रभारी, शिवा चौधरी, कैलाश जिला पंचायत सदस्य, अरविंद सिनसिनवार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें