Crowd Control Measures for Akshaya Tritiya at Banke Bihari Temple अक्षय तृतीया पर 80 रास्ते होंगे बंद, घाटों पर बढ़ेगी सुरक्षा, Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsCrowd Control Measures for Akshaya Tritiya at Banke Bihari Temple

अक्षय तृतीया पर 80 रास्ते होंगे बंद, घाटों पर बढ़ेगी सुरक्षा

Mathura News - नगर निगम ने शुरू की तैयारी, कोतवाली ने मांगा अतिरिक्त बलअक्षय तृतीया पर ठाकुर बांकेबिहारी महाराज के दर्शन करने और यमुना स्नान के लिये बड़ी तादाद में श्

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराFri, 18 April 2025 03:59 AM
share Share
Follow Us on
अक्षय तृतीया पर 80 रास्ते होंगे बंद, घाटों पर बढ़ेगी सुरक्षा

अक्षय तृतीया पर ठाकुर बांकेबिहारी महाराज के दर्शन करने और यमुना स्नान के लिये बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं के आगमन की सम्भावना को लेकर नगरनिगम और पुलिस प्रशासन ने कमर कसना शुरू कर दिया है। मंदिर और उसके आस-पास भीड़ नियंत्रण व यमुना घाटों पर सुविधाएं बढ़ाने की तैयारी की जा रही हैं। मंदिरों की नगरी में प्रवेश करने से लेकर बिहारीजी मंदिर जाने वाले रास्तों में से 80 मार्गों को बंद कर एकल प्रणाली व्यवस्था अपनाई जाएगी। अक्षय तृतीया पर्व पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ते हैं। इस बार यह पर्व 30 अप्रैल को है। सबसे ज्यादा श्रद्धालु ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर पहुंचते हैं और यमुना स्नान के लिये पहुंचते हैं। नगर निगम द्वारा हरिनिकुंज चौराहा से मंदिर की गली नंबर तीन तक व जुगल घाट से मंदिर की गली नम्बर दो तक बैरीकेडिंग की जाएगी। इसके अलावा प्रवेश के अन्य मार्ग बंद रहेंगे। यमुना स्नान के दौरान पिछले कुछ समय में हुई घटनाओं से सबक लेते हुए केसी घाट, भंवर घाट, जुगल घाट, चीर घाट पर नदी में बैरीकेडिंग की जाएगी, इससे आगे जाने नहीं दिया जायेगा। इसके अलावा चेंजिंग रूम, साइन बोर्ड, खोया पाया केंद्र बनाये जायेंगे। पुलिस प्रशासन भी भीड़ और यातायात नियंत्रण के साथ सुरक्षा को लेकर अलर्ट हो गया है। कोतवाली से जिला मुख्यालय पत्र भेजकर अतिरिक्त पुलिसबल मुहैया कराने की मांग की है। मंदिरों के आस-पास, तिराहों-चौराहों, पार्किंग स्थलों के पास, बैरियरों पर और घाटों पर तैनात किया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।