बलदेव क्षेत्र में बस बनी आग का गोला
Mathura News - गुरुवार सुबह यमुना एक्सप्रेसवे पर मंगली गढ़ी के पास एक खाली बस में आग लग गई। ड्राइवर देवीदास ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। बस में कोई यात्री नहीं था और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। पुलिस...
थाना बलदेव क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे के माइल स्टोन 135 के करीब मंगली गढ़ी, बरौली के पास गुरुवार की सुबह दस बजे चलती बस में आग लग गई। जानकारी के अनुसार बस का ड्राइवर देवीदास पुत्र काशीनाथ निवासी ग्राम नीलकंठ वाडी, थाना बससों कल्याणपुर, जिला बीदर कर्नाटक खाली बस को परी चौक नोएडा से पुणे महाराष्ट्र वाया यमुना एक्सप्रेस वे होकर ले जा रहा था। बलदेव क्षेत्र के गांव मंगली गढ़ी के नजदीक बस के बोनट में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। अचानक आग लगने से बस के चालक ने बस को साइड से लगाकर एक्सप्रेसवे पर चल रहे वाहनों से सहायता मांगी। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई। बस चालक ने बताया कि बस में कोई सवारी नहीं थी। साथ में हेल्पर भी नहीं था। कोई जन हानि नहीं हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।