Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Mathura Nandgaon tense after wall painting claimed Yaduvanshi Lord Krishna as Jat Police lodge FIR

मथुरा के नंदगांव में यदुवंशी भगवान श्रीकृष्ण को जाट बताने पर बवाल, केस दर्ज

  • मथुरा के नंदगांव में किसी सिरफिरे ने बाजार और इलाके के घरों की दीवार पर लिख दिया कि यदुवंशी भगवान श्रीकृष्ण जाट थे। पौराणिक मान्यताओं से अलग बात करने पर बवाल के बाद प्राथमिकी दर्ज हो गई है।

भाषा मथुराWed, 4 Dec 2024 09:45 AM
share Share
Follow Us on

मथुरा जिले के नंदगांव के बाजार और आम घरों की दीवारों पर ‘नंदगांव का इतिहास’ नाम से जगह-जगह भगवान श्रीकृष्ण की जाति ‘जाट’ लिखवा देने के बाद बवाल हो गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए उप-जिलाधिकारी (एडीएम) के निर्देश पर नगर पंचायत की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक भगवन श्रीकृष्ण को यदुवंशी माना जाता है। किसी ने पिछले दिनों दीवारों पर नंदगांव का इतिहास शीर्षक से जगह-जगह भगवान श्रीकृष्ण को ‘जाट' जाति से संबंधित बताया है।

पुलिस के मुताबिक जगह-जगह 'नंदगांव का इतिहास' शीर्षक से लिखी बातों के अंत में कुंवर सिंह का नाम और एक फोन नंबर दर्ज था। लोगों ने जब उस नंबर पर फोन कर संपर्क करना चाहा तो या तो वह नंबर बंद मिला या फिर घंटी गई तो किसी ने फोन ही नहीं उठाया। एडीएम श्वेता सिंह के निर्देश पर नगर पंचायत के लिपिक रामजीत ने तथाकथित कुंवर सिंह के खिलाफ भगवान श्रीकृष्ण के बारे गलत जानकारी देने तथा लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने को लेकर मंगलवार को एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस कथित आरोपी की तलाश में जुट गई है।

बरसाना थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अरविंद कुमार निर्वाल ने बताया कि नगर पंचायत के लिपिक की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि अभी उक्त व्यक्ति की पहचान या उसके ठिकाने की कोई जानकारी नहीं मिली है। उसके द्वारा प्रसारित फोन नंबर भी बंद आ रहा है। निर्वाल ने बताया कि दूरसंचार कंपनी से उक्त फोन नंबर के लिए जमा कराए गए दस्तावेजों के आधार पर आरोपी की पहचान करने की कोशिश की जाएगी। एसएचओ ने बताया कि नगर पंचायत ने सभी जगह से टिप्पणी मिटवा दी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें