Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Manish Jagan attacks Congress leader Sandeep Dixit, who has no standing to comment on Akhilesh

अखिलेश पर टिप्पणी की हैसियत नहीं, मनीष जगन का कांग्रेस के नेता संदीप दीक्षित पर हमला

  • समाजवादी व्यापार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष जगन अग्रवाल ने कांग्रेस के नेता संदीप दीक्षित पर हमला किया है। उन्होंने कांग्रेस के नेता संदीप दीक्षित से कहा कि उनकी हैसियत नहीं है कि वो अखिलेश यादव पर टिप्पणी करें।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 17 Jan 2025 08:50 AM
share Share
Follow Us on

समाजवादी व्यापार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष जगन अग्रवाल ने कांग्रेस के नेता संदीप दीक्षित पर हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि कांग्रेस के नेता की इतनी हैसियत नहीं है कि वे सपा प्रमुख अखिलेश यादव के ऊपर कोई टिप्पणी करें, टिप्पणी करने से पहले अपने मालिकों से राय मशवरा कर लिया करें, जिस कांग्रेस नमक मृतप्राय संस्थान में वे नौकरी कर रहे हैं उस संस्थान के कर्ताधर्ता यानी बर्बादकर्ता से आज्ञा लेकर ही कोई टिप्पणी करें, वैसे ये मूर्खाधिराज जी अपना चुनाव लड़ें जहां वे तीसरे या चौथे नंबर के लिए संघर्ष कर रहे हैं वही बेहतर होगा। दरअसल, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की ओर से अरविंद केजरीवाल का समर्थन किए जाने पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने निशाना साधा था। इसके बाद मनीष जगन ने पलटवार किया है।

मनीष जगन अग्रवाल यही नहीं रुके उन्होंने आगे के पोस्ट में लिखा कि कांग्रेस के नेता संदीप दीक्षित अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर अस्वीकार्य टिप्पणी कर रहे हैं, इससे पहले कांग्रेस नेता कमलनाथ, दीपेंद्र हुड्डा भी टिप्पणी करके अपना और कांग्रेस का हश्र देख चुके हैं।

ये भी पढ़ें:अखिलेश ने सर्किल रेट से 6 गुना ज्यादा मुआवजा मांगा, किसान मिलने आए थे लखनऊ
ये भी पढ़ें:अखिलेश से राहुल गांधी को राहत, बोले-आप का समर्थन लेकिन कांग्रेस का विरोध नहीं

संदीप दीक्षित को बताना चाहिए कि दिल्ली मेट्रो, कॉमनवेल्थ गेम्स और अन्य कार्यों के दौरान शीला जी की सरकार में कितना घोटाला हुआ? नेशनल हेराल्ड केस तो संदीप दीक्षित को पता ही होगा जिसमें कांग्रेस की टॉप लीडर सोनिया जी और कांग्रेसियों के बेहद असफल नेता राहुल जी जमानत पर हैं।क्या हेराल्ड और दिल्ली मेट्रो, कॉमनवेल्थ घोटाला मॉडल संदीप अशिक्षित को पसंद है या असफल नेता राहुल पसंद हैं?

अगला लेखऐप पर पढ़ें