Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Majhawan Assembly By Elections Winner Results Live SP Jyoti Bind BJP Suchismita Maurya Counting Lead latest updates

Majhawan Election Results 2024 Winner: मझवां में सुचिस्मिता की जीत, ज्योति बिंद 4936 वोटों से हारीं

Majhawan Election Results Suchismita Maurya BJP Vs Jyoti Bind SP : यूपी में मझवां विधानसभा सीट की मतगणना खत्म हो गई है। 32 राउंड तक चली मतगणना में बीजेपी की सुचिस्मिता मौर्य ने जीत दर्ज की। जबकि सपा की डॉ ज्योति बिंद दूसरे और बसपा के दीपक तिवारी तीसरी नंबर पर रहकर संतोष करना पड़ा।

Srishti Kunj लाइव हिन्दुस्तान, मझवांSat, 23 Nov 2024 03:29 PM
share Share
Follow Us on

Majhawan Election Results Suchismita Maurya BJP Vs Jyoti Bind SP : लोकसभा चुनाव के बाद खाली हुई मिर्जापुर जिले की मझवां विधानसभा सीट पर भाजपा ने कमल खिलाया है। 32 राउंड तक चली मतगाना के बाद भाजपा की सुचिस्मिता मौर्य की जीत की घोषणा की गई। सुचिस्मिता ने सपा की डॉक्टर ज्योति बिंद को 4936 वोटों से हराया है। भाजपा प्रत्याशी को 77503, सपा की ज्योति को 72567 और तीसरे नंबर पर रहे बसपा के दीपक तिवारी को 34800 वोट हासिल हुए हैं।

देखें लाइव अपडेट्स

Majhawan Election Results 3.25 बजे- 32वें राउंड की मतगणना के बाद भाजपा की सुचिस्मिता मौर्य 77503 वोटों से चुनाव जीत गईं। सपा यहां दूसरे नंबर पर रही।

Majhawan Election Results 3.20 बजे- 28वें राउंड की मतगणना के बाद भाजपा की सुचिस्मिता मौर्य 69168 वोटों के साथ आगे हैं।

Majhawan Election Results 3.10 बजे- 27वें राउंड की मतगणना के बाद भाजपा की सुचिस्मिता मौर्य 68041 वोटों के साथ आगे हैं।

Majhawan Election Results 3.00 बजे- 26वें राउंड की मतगणना के बाद भाजपा की सुचिस्मिता मौर्य 7107 वोटों के साथ आगे हैं।

Majhawan Election Results 2.40 बजे- 25वें राउंड की मतगणना के बाद भाजपा की सुचिस्मिता मौर्य 6759 वोटों के साथ आगे हैं।

Majhawan Election Results 2.15 बजे- 23वें राउंड की मतगणना के बाद भाजपा की सुचिस्मिता मौर्य 57968 वोटों के साथ आगे हैं।

Majhawan Election Results 2.00 बजे- 22 वें राउंड की मतगणना जारी है।

Majhawan Election Results 1.45 बजे- 20वें और 21वें राउंड की मतगणना के बाद भाजपा की सुचिस्मिता मौर्य 3594 की बढ़त के साथ सबसे आगे हैं।

Majhawan Election Results 1.30 बजे- 19वें राउंड की मतगणना जारी है।

Majhawan Election Results 1.15 बजे- 18वें राउंड की मतगणना के बाद भाजपा की सुचिस्मिता मौर्य 44393 वोटों के साथ आगे हैं।

Majhawan Election Results 1.00 बजे- 17वें राउंड की मतगणना जारी है।

Majhawan Election Results 12.45 बजे- 16वें राउंड की मतगणना के बाद भाजपा की सुचिस्मिता मौर्य 1432 वोटों से आगे हैं।

Majhawan Election Results 12.30 बजे- 16वें राउंड की मतगणना जारी है।

Majhawan Election Results 12.15 बजे- 15वें राउंड की मतगणना के बाद भाजपा की सुचिस्मिता मौर्य 37226 वोटों के साथ सबसे आगे चल रही हैं।

Majhawan Election Results 12.00 बजे- 13 और 14वें राउंड की मतगणना के बाद भाजपा की सुचिस्मिता मौर्य 2772 वोटों से आगे हैं।

Majhawan Election Results 11.45 बजे- 11वें और 12वें राउंड की मतगणना के बाद भाजपा की सुचिस्मिता मौर्य 29126 वोटों के साथ आगे हैं।

Majhawan Election Results 11.30 बजे- दसवें राउंड की मतगणना के बाद भाजपा की सुचिस्मिता मौर्य 6012 वोटों से आगे हैं।

Majhawan Election Results 11.15 बजे- नौंवे राउंड की मतगणना के बाद भी बीजेपी की सुचिस्मिता मौर्य ने बढ़त बढ़ाई हुई है। भाजपा 5251 वोटों से आगे है।

Majhawan Election Results 11.00 बजे- आठवें राउंड की मतगणना के बाद बीजेपी की सुचिस्मिता मौर्य के पाले में 21902 वोट आए हैं।

Majhawan Election Results 10.45 बजे- छठे और सातवें राउंड की मतगणना के बाद बीजेपी की सुचिस्मिता मौर्य 5172 वोटों से आगे हैं।

Majhawan Election Results 10.30 बजे- पांचवें राउंड की मतगणना जारी है।

Majhawan Election Results 10.15 बजे- चौथे राउंड की मतगणना जारी है।

Majhawan Election Results 10.00 बजे- दूसरे और तीसरे राउंड की मतगणना के बाद बीजेपी की सुचिस्मिता मौर्य 2333 वोटों की बढ़त के साथ सबसे आगे हैं।

Majhawan Election Results 9.45 बजे- मतगणना जारी है। बीजेपी की सुचिस्मिता मौर्य को अब तक 5889 वोट मिले हैं।

Majhawan Election Results 9.30 बजे- पहले राउंड की मतगणना के बाद बीजेपी की सुचिस्मिता मौर्य 2333 वोटों से आगे हैं। वहीं सपा की ज्योति बिंद और बसपा के दीपक तिवारी पीछे हैं।

Majhawan Election Results 9.00 बजे- शुरुआती रुझानों में बीजेपी की सुचिस्मिता मौर्य आगे हैं। वहीं सपा की ज्योति बिंद और बसपा के दीपक तिवारी पीछे हैं।

Majhawan Election Results 8.45 बजे- सात बूथों पर ईवीएम खराब हो जाने से करीब आधे घंटे मतदान प्रभावित रहा।

Majhawan Election Results 8.30 बजे- सिटी ब्लाक के हनुमान पड़रा गांव के लोगों ने दो घंटे मतदान का बहिष्कार कर दिया था। वे औद्योगिक क्षेत्र घोषित हो जाने से जमीन की बिक्री पर लगी रोक से नाराज थे।

Majhawan Election Results 8.15 बजे- नतीजे तय करेंगे कि सीट सपा के या भाजपा के खाते में जाएगी। बसपा ने भी सीट पर ब्राह्मण उम्मीदवार उतारकर लड़ाई जारी रखी है।

Majhawan Election Results 8.00 बजे- मतगणना शुरु कर दी गई है। सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती की जाएगी।

Majhawan Election Results 7.45 बजे- कुछ ही देर में मझवां सीट पर हुई वोटिंग की मतगणना शुरू होगी। कुल 13 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद है।

Majhawan Election Results 7.30 बजे- वोटिंग के दौरान आरोप- प्रत्यारोप चले। सभी पार्टियों ने चुनाव में आई परेशानी के आरोप एक-दूसरे पर लगाए। पुलिस पर भी मतदाताओं को परेशान करने के आरोप लगे।

Majhawan Election Results 7.15 बजे- मझवां सीट पर बुधवार को हुए चुनाव में 50.41 फीसदी मतदान हुआ था।

Majhawan Election Results 7.00 बजे- मझवां में 262 मतदान स्थलों के 442 बूथों पर मतदान हुआ।

Majhawan Election Results 6.45 बजे- बीजेपी ने सुचिस्मिता मौर्य, समाजवादी पार्टी ने युवा प्रत्‍याशी डॉ. ज्‍योति बिंद और बसपा ने ब्राह्मण उम्‍मीदवार दीपक तिवारी को मैदान में उतारा।

Majhawan Election Results 6.30 बजे- 8 बजे से शुरू होगी मतगणना।

मझवां उपचुनाव में बुधवार को 50.41 फीसदी वोट पड़े। यह पिछली बार के 52.23% से करीब 1.82 प्रतिशत कम रहा। उधर, मतदाता सूची से नाम गायब होने से कई लोगों को मतदान केंद्रों से मायूस लौटना पड़ा। सुबह वोटिंग शुरू हाते ही सिटी ब्लाक के हनुमान पड़रा गांव के लोगों ने दो घंटे मतदान का बहिष्कार कर दिया था। वे औद्योगिक क्षेत्र घोषित हो जाने से जमीन की बिक्री पर लगी रोक से नाराज थे। हालांकि दो घंटे बाद अपर जिलाधिकारी के सामझाने पर वोटिंग शुरू हो गई थी। इसके अलावा सात बूथों पर ईवीएम खराब हो जाने से करीब आधे घंटे मतदान प्रभावित रहा।

ये भी पढ़ें:LIVE: यूपी उपचुनाव कौन मारेगा बाजी? इस सीट पर सबसे पहले नतीजे

मझवां विधानसभा क्षेत्र में कुल तीन लाख 99 हजार 259 वोटर हैं। इनमें 50.41 फीसदी मतदाताओं ने भाजपा की सुचिस्मिता मौर्य, सपा की डॉ. ज्योति बिंद और बसपा के दीपक तिवारी उर्फ दीपू तिवारी समेत 13 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद कर दिया। मतदान के लिए 262 मतदान केंद्र और 442 बूथ बनाए गए। सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया। मुस्लिम बहुल इलाके छोड़ दिए जाएं जो ठंड के कारण मतदान की गति सुस्त रही। शुरुआती दौर में 10.55 फीसदी वोटिंट हुई। सूरज चढ़ने के साथ ही मतदान की रफ्तार भी बढ़ी। बहरहाल, शाम पांच बजे तक 50.41 फीसदी मतदान हुआ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें