दबंगों ने अतिक्रमण कर रास्ता रोका, एसडीएम से शिकायत
Mainpuri News - गांव विद्यानगर गोपालपुर की ललिता देवी ने एसडीएम को शिकायत पत्र दिया है। आरोप है कि कुछ लोगों ने उसके घर के सामने कांटेदार लकड़ियों का गट्ठर रखकर रास्ता अतिक्रमण किया है। महिला ने बताया कि पहले पंचायत...

एलाऊ। थाना क्षेत्र के गांव विद्यानगर गोपालपुर निवासी ललिता देवी पत्नी अमर जीत ने तहसील कार्यालय भोगांव पर एसडीएम को शिकायती पत्र दिया। बताया कि परिवारीजन प्रमोद कुमार, सीमा, विनोद कुमार, सुबोध कुमार आदि लोगों ने उसके घर के मुख्य द्वार के सामने कांटेदार लकड़ियों का गट्ठर रख दिया है। अस्थाई रूप से पटिया रखकर गंदा पानी फैलाते हैं। जब इसका विरोध किया तो उपरोक्त लोग विवाद करने पर आमादा हो गए। एसडीएम संध्या शर्मा ने राजस्व टीम व थाना एलाऊ पुलिस को अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए हैं। पीड़ित महिला ने बताया कि लगभग तीन माह पूर्व क्षेत्रीय लेखपाल एवं ग्राम प्रधान की मौजूदगी में पंचायत के दौरान रास्ता खुलवा दिया गया था।
लेकिन कुछ दिन बाद ही दबंगई के बल पर उक्त लोगों ने रास्ते पर पुनः अतिक्रमण कर लिया है। थाना प्रभारी अवनीश त्यागी ने बताया कि राजस्व टीम एवं थाना पुलिस के द्वारा जल्द ही अतिक्रमण को हटवाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।