New Roadways Bus Service Launched from Mainpuri to Kanpur via Kishani मैनपुरी से किशनी, बेला होकर कानपुर के लिए नई बस, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsNew Roadways Bus Service Launched from Mainpuri to Kanpur via Kishani

मैनपुरी से किशनी, बेला होकर कानपुर के लिए नई बस

Mainpuri News - मैनपुरी-किशनी के लोगों के लिए एक नई रोडवेज बस सेवा शुरू की गई है। यह बस हर सुबह 6 बजे मैनपुरी से चलकर 7 बजे किशनी पहुंचेगी और 11 बजे कानपुर पहुंचेगी। वापसी में यह बस कानपुर से 3 बजे निकलेगी। मैनपुरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSat, 17 May 2025 12:26 AM
share Share
Follow Us on
मैनपुरी से किशनी, बेला होकर कानपुर के लिए नई बस

मैनपुरी। मैनपुरी-किशनी के लोगों के लिए अच्छी खबर है। रोडवेज ने मैनपुरी से किशनी होकर बाया रावतपुर कानपुर के लिए एक नई रोडवेज बस सेवा शुरू की है। ये बस हर रोज सुबह 6 बजे मैनपुरी से रवाना होकर प्रात: 7 बजे किशनी पहुंचेगी। किशनी से रवाना होकर ये बस अपराह्न 11 बजे कानपुर की यात्रा पूरी करवाएगी। वापसी में ये बस कानपुर से दोपहर 3 बजे निकलेगी और किशनी होकर रात 8 बजे मैनपुरी आएगी। एआरएम रोडवेज संजीव कुमार ने बताया कि रोडवेज ने मैनपुरी से बाया किशनी, कानपुर तक नई रोडवेज बस सेवा शुरू की है। इसका संचालन शनिवार से शुरू हो जाएगा।

ये बस मैनपुरी से किशनी, बेला, विधूना, रावतपुर होते हुए कानपुर पहुंचेगी। मैनपुरी, किशनी, कानपुर मार्ग पर इस बस का बड़ा लाभ मिलेगा। यात्रियों को कानपुर जाने के लिए आसानी होगी और कारोबारियों को कानपुर की मंडियों से इस बस के जरिए कारोबार करने में मदद मिलेगी। मैनपुरी से ये बस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगी। मैनपुरी से किशनी का किराया 59 रुपये निर्धारित किया गया है। मैनपुरी से कानपुर का किराया 253 रुपये रहेगा। एआरएम ने मैनपुरी, किशनी के लोगों से इस बस सेवा का लाभ उठाने की अपील की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।