Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsNationwide Black Day Observed for Old Pension Scheme in Mainpuri

यूपीएस के विरोध में कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर किया कार्य

Mainpuri News - मैनपुरी। नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के आह्वान पर 1 अप्रैल को यूपीएस के विरोध में पूरे देश के साथ मैनपुरी में भी काला दिवस मनाया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीTue, 1 April 2025 06:24 PM
share Share
Follow Us on
यूपीएस के विरोध में कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर किया कार्य

नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के आह्वान पर एक अप्रैल को यूपीएस के विरोध में पूरे देश के साथ मैनपुरी में भी काला दिवस मनाया गया। जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं, विभागों एवं स्वास्थ्य केंद्रों पर शिक्षक, कर्मचारियों, स्वास्थ्य कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर काम करते हुए अपना विरोध जताया और सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग की। काली पट्टी बांधकर कार्य करने के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किए गए। मैनपुरी जिले में अटेवा के साथ लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ, सिंचाई विभाग नलकूप खंड डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोशिएशन, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक एसोसिएशन, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ, वन विभाग, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, राजकीय नर्सेज संघ, चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ, दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ सहित अन्य संगठनों ने अपने कार्यस्थल पर काली पट्टी बांधकर कार्य किया। कर्मचारियों का कहना था कि यूपीएस को जबरन लागू किया जा रहा है। एनपीएस और यूपीएस दोनों ही शिक्षक और कर्मचारियों के हित में नहीं हैं। इन पेंशनों को समाप्त करके ओपीएस यानी पुरानी पेंशन बहाल की जाए। शाम को कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के नाम एडीएम रामजी मिश्रा को ज्ञापन भी सौंपा और पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें