Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मैनपुरीMadhya Pradesh Launches TB Awareness Campaign 102 New Patients Identified

तलाशी अभियान चला तो 102 टीबी मरीज और मिले

मैनपुरी। मैनपुरी को टीबी से मुक्ति दिलाने के लिए घर-घर किए गए सर्वे के दौरान 102 नए मरीज और मिल गए हैं।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीWed, 18 Sep 2024 12:17 PM
share Share

मैनपुरी को टीबी से मुक्ति दिलाने के लिए घर-घर किए गए सर्वे के दौरान 102 नए मरीज और मिल गए हैं। मरीजों की तलाश के लिए जिले में 195 टीमें लगाई गई थीं। जो मरीज मिले हैं, उनका उपचार शुरू करवा दिया गया है। 9 सितंबर से टीबी खोजो मरीज अभियान शुरू हुआ था जो 20 सितंबर तक चलेगा। जो टीमें मरीजों की तलाश कर रही हैं, उनकी निगरानी के लिए 35 सुपरवाइजर लगाए गए हैं। सीएमओ डा. आरसी गुप्ता ने बताया कि अभियान के दौरान शहर और ग्रामीण क्षेत्र की 25 प्रतिशत आबादी को कवर किया जा रहा है। 2025 तक पूरे देश से टीबी का खात्मा होना है। जो टीबी मरीज सामने आ रहे हैं उन्हें निक्षय पोषण योजना के तहत पंजीकृत करके हर माह 500 रुपये भी दिए जा रहे हैं। सभी स्वास्थ्य केंद्रों को भी इस संबंध में अलर्ट दिया गया है। अधिक जानकारी के लिये राष्ट्रीय टोल फ्री नंबर 1800116666 पर संपर्क करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें