Illegal Occupation Resolved in Hakimpur Bulldozer Clears Pond तालाब पर अवैध कब्जा, बुलडोजर ने ढहाया, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsIllegal Occupation Resolved in Hakimpur Bulldozer Clears Pond

तालाब पर अवैध कब्जा, बुलडोजर ने ढहाया

Mainpuri News - बरनाहल। नगर पंचायत के हकीमपुर में अवैध रूप से ग्रामीणों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीThu, 15 May 2025 07:43 PM
share Share
Follow Us on
तालाब पर अवैध कब्जा, बुलडोजर ने ढहाया

नगर पंचायत के हकीमपुर में अवैध रूप से ग्रामीणों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया। बुधवार को बुलडोजर चलाकर तालाब को कब्जा मुक्त कर दिया गया। राजस्व टीम ने चेतावनी दी कि दोबारा कब्जा करने पर कार्रवाई की जाएगी। नगर पंचायत के हकीमपुर निवासी सभासद बृजेश सिंह चौहान व ग्रामीणों ने एसडीएम अंजली सिंह से गांव के तालाब पर अवैध रूप से जानवरों के लिए नांदे, खूंटे गाढ़ना व टीनशेड डालकर कब्जा करने की शिकायत की थी। मामले का संज्ञान लेते हुए एसडीएम द्वारा टीम गठित की गई। बुधवार को राजस्व टीम के लेखपाल गौरव वर्मा, दिनेश कुमार व अंकुर गुप्ता ने तालाब की पैमायश की।

टीम ने पाया कि तालाब पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है। जिसको बुलडोजर की मदद से हटा दिया गया। कब्जाधारकों को चेतावनी दी गई कि दोबारा कब्जा करने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।