मंदिर के लिए फर्जी रसीदे छपवा कर रहे थे धन संग्रह
मैनपुरी/भोगांव। राम मंदिर निर्माण के लिए धनसंग्रह की फर्जी रसीदों के सहारे वसूली कर रहे दो लोग पकड़ लिए गए। बजरंग दल के जिला संयोजक ने अपने...
मैनपुरी/भोगांव। राम मंदिर निर्माण के लिए धनसंग्रह की फर्जी रसीदों के सहारे वसूली कर रहे दो लोग पकड़ लिए गए। बजरंग दल के जिला संयोजक ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ इन लोगों को पकड़ा। दोनों लोगों को उनकी बाइक सहित पुलिस के हवाले किया गया है। दोनों के खिलाफ तहरीर भी दी गई है। पुलिस तहरीर मिलने के बाद मामले की जांच में जुट गई है। सीओ अमर बहादुर सिंह ने भी थाने जाकर आरोपियों से पूछताछ की।
मंगलवार को बजरंग दल के जिला संयोजक शिवकुमार उर्फ धन्नू पाठक साथियों के साथ मोहल्ला कबीरगंज में धन संग्रह करा रहे थे। जब वह मोहल्ले में ही कुम्हार गली के निकट पहुंचे तो दो लोग धन संग्रह करते मिले। जिला संयोजक ने उनकी रसीदें चेक की तो वह उन्हें फर्जी लगीं। उन्होंने पूछताछ की दोनों युवक बाइक लेकर भागने लगे। भाग रहे लोगों को पकड़ लिया गया। पूछताछ में दोनों ने अपने नाम भूप सिंह पुत्र रामकिशन, अंशू पुत्र भूप सिंह निवासी ग्राम रुई बताए। इन दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। जिला संयोजक की ओर से पुलिस को तहरीर भी दी गई है। प्रभारी निरीक्षक पहुप सिंह का कहना है कि रसीदों की पड़ताल की जा रही है। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करने की कार्रवाई कराई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।