वेशकीमती भूमि का फर्जी तरीके से बैनामा कराने का आरोप
Mainpuri News - भोगांव। उपनिबंधक कार्यालय में अनेकों दस्तावेज का मिलान कराए जाने के बाद भी फर्जी बैनामा होने की शिकायत कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं।

उपनिबंधक कार्यालय में अनेक दस्तावेज का मिलान कराए जाने के बाद भी फर्जी बैनामा होने की शिकायत कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। ग्राम कुलीपुर के एक किसान ने उसकी जमीन का फर्जी बैनामा कराए जाने की शिकायत डीएम से की है। डीएम ने एसडीएम से स्वयं मामले की जांच कर रिपोर्ट भेजे जाने के निर्देश दिए हैं। ग्राम कुलीपुर निवासी 70 वर्षीय अमर सिंह पुत्र नाथूराम सिंह ने शिकायत की कि अनपढ़ होने के कारण गांव के लोग उसकी बेशकीमती जमीन पर कब्जा करने की फिराक में रहते हैं। गांव के कुछ लोगों ने उसकी पेंशन शुरू करवाने के बहाने आधार कार्ड व चोरी छिपे फोटो खींच लिए थे।
बाद में एक साजिश के तहत रजिस्ट्री विभाग से मिली भगत कर उसके नाम के किसी दूसरे व्यक्ति को खड़ा कर उसके फोटो लगाकर बैनामा करा लिया है। पीड़ित वृद्ध ने एसडीएम से बैनामा की दाखिल-खारिज पर रोक लगाए जाने की मांग करते हुए बिना जांच किए गए फर्जी बैनामा करने एवं कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की। डीएम ने किसान की शिकायत पर एसडीएम संध्या शर्मा को निर्देशित किया कि मामले की जांच तत्काल कराएं और आख्या उन्हें उपलब्ध कराएं। एसडीएम ने तहसीलदार को लेकर राजस्व टीम बनाने को कहा है। मामला तहसील में चर्चा का विषय बना हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।