sonali bendre beautiful house inside pictures see here अंदर से बेहद खूबसूरत है सोनाली बेंद्रे का घर, सास के साथ बनाया ये आशियाना
Hindi Newsफोटोमनोरंजनअंदर से बेहद खूबसूरत है सोनाली बेंद्रे का घर, सास के साथ बनाया ये आशियाना

अंदर से बेहद खूबसूरत है सोनाली बेंद्रे का घर, सास के साथ बनाया ये आशियाना

फराह खान ने अपने यूट्यूब चैनल के लिए इस बार बॉलीवुड बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे का घर दिखाया है। इस घर में खूबसूरती के साथ सुकून भी नजर आएगा। सोनाली शादी के बाद से इस घर में अपनी सास और परिवार के साथ रह रही हैं। ये सोनाली के आलीशान घर की खूबसूरत तस्वीरें हैं। 

Usha ShrivasSat, 24 May 2025 10:18 PM
1/8

डाइनिंग टेबल

ये सोनाली बेंद्रे के घर का डाइनिंग टेबल है। यहां सफेद और ग्रे रंग का अच्छा इस्तेमाल किया गया है, खूबसूरत डिज़ाइन की हुई कुर्सियां हैं और टेबल के बीच में एक खूबसूरत मोमबत्ती स्टैंड रखा हुआ जो इसकी खूबसूरती बढ़ा रहा है।

2/8

किचन

सोनाली बेंद्रे के घर का किचन है। हालांकि, एक्ट्रेस कम ही कुकिंग करती हैं। उनके कुक लक्ष्मण घर के इस हिस्से को संभालते हैं। एक्ट्रेस महाष्ट्रियन हैं लेकिन उनके घर में अधिकतर पंजाबी खाना बनता है।

3/8

सजावट

सोनाली के घर में ये एक खूबसूरत हिस्सा है जिसे चांदी के मंदिर से इस तरह से सजाया गया है। ये हिस्सा घर की बालकनी से जुड़ा हुआ है। देखने में ये खूबसूरत है।

4/8

एंट्रेंस एरिया

ये घर के एंट्रेंस के बाद का हिस्स है। घर की ये दीवार काले रंग के पेंट और कुछ खूबसूरत पेंटिंग से सजी हुई है। दो कुर्सियां जहां पर अक्सर एक्ट्रेस आराम करती हैं।

5/8

लिविंग एरिया

ये सोनाली बेंद्रे के घर का लिविंग एरिया है। घर के इस हिस्से के दोनों तरफ सफेद शीर के पर्दे हैं। दीवारों पर एकाध पेंटिंग देखी जा सकती है। कई जगहों पर खूबसूरत वास देखे जा सकते हैं।

6/8

हॉल

ये घर का दूसरा हिस्सा है। फराह खान के मुताबिक यहां अक्सर पार्टीज होती हैं, ये हिस्सा खूबसूरत सोफे से सजाया गया है। एक साधारण सी टेबल है जो इस लुक को और शानदार बना रही है

7/8

टीवी रूम

ये सोनाली बेंद्रे का टीवी रूम है। जैसा कि उनके फैंस जानते हैं उन्हें किताबें पढ़ना कितना पसंद है, तो इस हिस्से में वो टीवी कम देखती हैं और किताबी अधिक पढ़ती हैं।

8/8

फराह खान के साथ दावत

फराह खान ने सोनाली का घर दिखाते हुए ये व्लॉग अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है। यहां सोनाली फराह की स्पेशल फिश फ्राय की एन्जॉय करने वाली हैं। (ये सभी तस्वीरें फराह खान के यूट्यूब चैनल से ली हैं।)