Kritika Sharma Inspects 50 Crore Projects in Balrampur Ensures Water Supply and Road Repairs नोडल अधिकारी बोलीं, नलों से पहुंचाए पानी, सड़कों की मरम्मत करवाएं, Balrampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsKritika Sharma Inspects 50 Crore Projects in Balrampur Ensures Water Supply and Road Repairs

नोडल अधिकारी बोलीं, नलों से पहुंचाए पानी, सड़कों की मरम्मत करवाएं

Balrampur News - बलरामपुर में 50 करोड़ की लागत की दो परियोजनाओं का भौतिक सत्यापन नोडल अधिकारी कृतिका शर्मा ने किया। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी और पाइपलाइन का निरीक्षण किया। अधिकारियों को सड़कों की मरम्मत और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरSat, 24 May 2025 10:15 PM
share Share
Follow Us on
नोडल अधिकारी बोलीं, नलों से पहुंचाए पानी, सड़कों की मरम्मत करवाएं

बलरामपुर, संवाददाता। जिले में 50 करोड़ की लागत की दो परियोजनाओं का भौतिक सत्यापन शासन से नामित नोडल अधिकारी/विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा कृतिका शर्मा ने किया। इस दौरान उन्होंने हर घर नल कनेक्शन एवं अंतिम घर तक पानी की पहुंच आदि के बारे में जानकारी ली। साथ ही अधिकारियों को क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत कराने के निर्देश दिए। नोडल अधिकारी कृतिका शर्मा ने सदर तहसील के ग्राम पंचयत बरईपुर व गिधरैंया में जल जीवन मिशन के तहत बनाई गई पानी टंकी एवं बिछाई गई पाइप लाइन का निरीक्षण किया। नोडल अधिकारी ने कहा कि हर घर नल कनेक्शन अन्तिम घर तक पानी की पहुंच के कार्य को अतिशीघ्र पूरा कराया जाए।

इसके पश्चात उन्होंने निर्माणाधीन मां पाटेश्वरी राज्य विश्वविद्यालय एवं एसटीपी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता परखी। कहा कि विश्वविद्यालय निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। मानक के अनुरूप ही कार्य कराए जाएं। उन्होंने कार्यदायी संस्था व ठेकेदार को विश्वविद्यालय निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। कहा कि समयावधि के भीतर निर्माण कार्य पूरा हो जाना चाहिए। अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। जनप्रतिनिधियों ने नोडल अधिकारी का अवगत कराया कि कार्यदायी संस्था एवं उसके ठेकेदार सरकार की योजनाओं को पलीता लगा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में गांव के अन्दर सड़कों को खोदाई करके पाइप डाल दी गई है। सड़क की मरम्मत न होने से लोगों को परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। कहा कि खोदी गई सड़क में मिट्टी पटान कर ठेकेदार ने छोड़ दिया है, जो पहली बरसात में नीचे बैठ गई है। जिससे लोगों को आवागमन में खासा परेशानी उठानी पड़ रही है। इस पर नोडल अधिकारी कृतिका शर्मा ने जिम्मेदार अधिकारियों से कहा कि सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को कार्य में तेजी लाने को निर्देशित करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।