संस्कृत भाषा है ज्ञान-विज्ञान की कुंजी : बजरंग
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। संस्कृत भारती गोरक्ष प्रान्त की ओर से राजकीय बालिका
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। संस्कृत भारती गोरक्ष प्रान्त की ओर से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज आनन्दनगर में तीन दिवसीय आवासीय बालकेन्द्र प्रशिक्षण वर्ग का समापन हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने कहा कि संस्कृत भाषा में वेद, पुराण, उपनिषद, रामायण व महाभारत आदि अलौकिक ग्रंथ रचे गए हैं। यह भारतीय ज्ञान-विज्ञान की कुंजी है। अध्यक्षता वर्ग संयोजिका प्रधानाचार्य डॉ. ज्योति सिंह ने की। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक ने कहा कि सहस्त्रों वर्षों से यह सनातन मूल्यों एवं संस्कारों की वाहिका रही है अतः हमें बाल्यकाल से ही सभी को संस्कृत सिखानी चाहिए। विशिष्ट अतिथि पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने कहा कि पराधीनता की मानसिकता के कारण संस्कृत को किसी एक वर्ग तक सीमित रखने का कुत्सित प्रयत्न हुआ, जिससे संस्कृत भाषा के प्रति श्रद्धा होने पर भी लोग इससे दूर हो गए।
मुख्य अतिथि डॉ. जोखन पांडेय ने कहा कि संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार के लिये संस्कृत भारती गोरक्षप्रान्त के द्वारा वर्ष भर विभिन्न कार्यक्रमों, उत्सवों, सम्भाषण शिबिरों, प्रशिक्षण वर्गों आदि का संचालन किया जाता है। इसी क्रम में विभिन्न जनपदों के युवाओं, शिक्षकों एवं संस्कृतानुरागियों को बाल केन्द्र चलाने के लिए प्रशिक्षित किया गया। तीन दिनों में बच्चों को आधुनिक पद्धति के द्वारा श्लोक, अभिनय, गीत, कथा, खेल आदि कैसे सिखाया जाय, इसका आवासीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया। संयोजिका ज्योति सिंह ने सभी का आभार जताया। इस प्रशिक्षण में 20 सत्र हुए, जिसमें देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर आदि जनपदों के लोगों ने सम्भाषण, खेल, गीत, स्तोत्र पाठ, भाषाभ्यास, संवाद आदि के द्वारा मार्गदर्शन किया। वर्ग का वृत्त कथन संस्कृत भारती देवरिया जनपद संयोजक डॉ. त्रिपुरारी मिश्र ने किया। संचालन कुशीनगर जनपद संयोजक आचार्य पवन तिवारी ने किया। जिला संयोजक आचार्य तरुण तिवारी, शिक्षण प्रमुख अंजलि त्रिपाठी, पिपराइच बाल केन्द्र प्रमुखा सगुन पाण्डेय, साक्षी मिश्रा, श्रद्धा, पूर्व विभाग संयोजक डॉ. चन्द्रशेखर पाण्डेय, समाज सेविका अनुराधा श्रीवास्तव, प्रान्त संघटन मंत्री डॉ. प्रकाश झा आदि की सक्रिय सहभागिता रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।