मठ की भूमि पर अवैध कब्जे के खिलाफ संतों ने दिया धरना
Maharajganj News - महराजगंज में संतों ने भगवान शंकर-पार्वती मठ की भूमि पर हो रहे अवैध अतिक्रमण के खिलाफ धरना दिया। महंथ संतोषनाथ गिरी ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर मठ की जमीन को खाली कराने की मांग की। उन्होंने चेताया कि यदि...

महराजगंज निज संवाददाता। जिला मुख्यालय परिसर में निचलौल तहसील के ग्राम सेमरहना स्थित भगवान शंकर-पार्वती मठ की भूमि पर हो रहे अवैध अतिक्रमण के खिलाफ गुरुवार को संतों ने धरना दिया। धरने की अगुवाई मठ के महंथ संतोषनाथ गिरी ने की। डीएम को ज्ञापन देकर मठ की जमीन को खाली कराने की मांग किया। महंथ ने आरोप लगाया कि गांव के कुछ दबंग व्यक्तियों द्वारा मठ की भूमि पर जबरन निर्माण कराया जा रहा है। विरोध करने पर अतिक्रमणकारी झगड़ा v फौजदारी पर आमादा हो जाते हैं। जिससे गांव में तनाव का माहौल बन गया है। महंथ संतोषनाथ गिरी ने डीएम को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि मठ की भूमि की राजस्व विभाग से पैमाइश कराई जाए और पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम भेजकर अतिक्रमण हटवाया जाए।
उन्होंने चेताया कि यदि समय रहते प्रशासन ने उचित कार्रवाई नहीं की, तो स्थिति और गंभीर हो सकती है। इस दौरान जितई राय, राम निवास, पंचम गिरी, सुगाँती पूरी, राम जतन पूरी, गोमती, दल शृंगार, श्रीकांत पूरी, राम किशुन, मोतीलाल पूरी, राम आश्रय, कलावती पूरी, कुमारी, लालती मौर्या, श्रीकांत, उषा आदि संत उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।