चोरी की बाइक के साथ नेपाली नागरिक दबोचा गया
Maharajganj News - एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने चोरी की बाइक के साथ एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया है। यह युवक नेपाल से भारतीय सीमा में आया था और उसने चोरी की बाइक का नंबर बदलकर उसे चलाया। पुलिस ने युवक के खिलाफ...

खनुआ, हिन्दुस्तान संवाद। एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम ने जांच अभियान में चोरी की बाइक के साथ एक नेपाली नागरिक को दबोचा है। यह आरोपित नेपाल से नेपाली नंबर की बाइक से भारत सीमा में आया था। पूछताछ के बाद पता चला कि बाइक महराजगंज जिले के नंबर की चोरी की है और उसका नंबर बदलकर वह चला रहा था। एसएसबी हरदीडाली के इंस्पेक्टर सौरभ राय और खनुआ चौकी प्रभारी विजय द्विवेदी की संयुक्त टीम वाहन चेकिंग कर रही थी। सीओ नौतनवा जयप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि नेपाली नम्बर प्लेट की एक बाइक से युवक आ रहा है और बाइक चोरी की है।
सूचना पर सक्रिय संयुक्त टीम निगरानी में थी कि तभी नेपाल की तरफ से एक युवक नेपाली नम्बर प्लेट की बाइक लेकर आता दिखाई दिया। बाइक सवार को रुकने का इशारा किया गया तो बाइक सवार देखते ही भागने लगा। जवानों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। पूछताछ में बाइक सवार ने अपना नाम धीरेन्द्र केवट (29) निवासी बेलभरिया थाना लुम्बिनी जिला रुपन्देही नेपाल बताया। कड़ाई से पूछताछ में बताया कि स्पलेंडर प्लस बाइक यूपी 56 एएम 4906 से परिवर्तित नेपाली रजि नंबर पर कर बाइक चला रहा था। पूछताछ के बाद युवक के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उसका न्यायालय चालान कर दिया गया। टीम में ये रहे शामिल: बरामद करने वाली टीम में खनुआ चौकी प्रभारी एसआई विजय कुमार द्विवेदी, कांस्टेबिल अवनीश यादव, अमरेश राय, शिवाकान्त सिंह, गुलशन यादव, एसएसबी के निरीक्षक सौरभ राय, विवेक कुमार सिंह, चन्द्रहास मोहन तालेकर, संजीव राय, दिनेश कुमार पंडित व चालक अभिषेक शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।