निजी विद्यालयों के निरीक्षण में अधिक शुल्क लेने की बात आई सामने
Maharajganj News - डीएम के निर्देश पर डीआईओएस ने निजी विद्यालयों में अधिक शुल्क लेने की जांच के लिए टीम गठित की। टीम ने निचलौल के तीन स्कूलों में जांच की, जहाँ अभिभावकों से पूछताछ की गई। रिपोर्ट में अधिक शुल्क लेने और...

निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद। डीएम के निर्देश पर डीआईओएस द्वारा निजी विद्यालयों में अधिक शुल्क लेने और अन्य बिंदुओं पर जांच के लिए टीम गठित की गई है। जांच में अधिक शुल्क लेने की बात सामने आने की जानकारी है।
बीईओ निचलौल आनंद कुमार मिश्र और राजकीय इंटर कॉलेज नौनिया के प्रधानाचार्य अनूप सिंह ने मानक से अधिक शुल्क लेने तथा मनमाने तरीके से पुस्तकों को क्रय करने के लिए अभिभावकों को बाध्य किए जाने की घटनाओं की रोकथाम के लिए छह बिंदुओं पर समस्त कक्षा (1 से 12) के विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों से पूछताछ की।
इस दौरान टीम ने निचलौल कस्बे के तीन निजी स्कूलों की जांच की। जांच टीम द्वारा विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों एवं उनके अभिभावकों से इस सम्बंध में वार्ता की एवं उनके द्वारा उपलब्ध कराए गए बिंदुओं को अपनी रिपोर्ट में अंकित किया। बीईओ ने बताया कि इन विद्यालयों में अधिक शुल्क लेने एवं निर्धारित दुकानों से ही पुस्तकें क्रय करने के लिए बाध्य करने का तथ्य प्रकाश में आया है।
इसकी विस्तृत रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को शीघ्र ही भेजी जाएगी। उन्होंने बताया कि टीम द्वारा निचलौल ब्लॉक के अन्य निजी विद्यालयों की भी जल्द जांच की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।