Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़महाराजगंजCar Driver Beats Truck Driver With Stick Over Minor Collision at Indo-Nepal Border Video Goes Viral

ट्रक चालक को लाठी से पीटने का वीडियो वायरल, डॉक्टर का चालान

महराजगंज में इंडो-नेपाल बॉर्डर के पास जाम में फंसे कार चालक ने ट्रक ड्राइवर को लाठी से पीटा। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर चालान किया। कार चालक संविदा डॉक्टर हैं।

ट्रक चालक को लाठी से पीटने का वीडियो वायरल, डॉक्टर का चालान
Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSat, 31 Aug 2024 10:48 AM
हमें फॉलो करें

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। इंडो-नेपाल बॉर्डर सोनौली कस्बे के होटल निरंजना के पास जाम में फंसे एक कार चालक ने सड़क पर लाठी से एक ट्रक चालक को जमकर पीट दिया। इसका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी कार चालक को हिरासत में लेकर उसका चालान कर दिया। बाद में पता चला कि कार चालक नौतनवा तहसील क्षेत्र में संविदा डॉक्टर हैं और कार में लाठी लेकर चलते हैं। हालांकि, हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। शुक्रवार से ही बीच सड़क पर लाठी से एक ट्रक ड्राइवर को बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि कस्बे में जाम लगा था और दोनों वाहन नेपाल जा रहे थे। ट्रक ड्राइवर से कार में हल्की ठोकर लग गई। इसके बाद कार सवार ने कार में रखी लाठी निकालकर ट्रक ड्राइवर दीपचंद निवासी सोनौली को गाली देते हुए पीटना शुरू कर दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। कहा जा रहा है कि इसके बाद ट्रक चालक से बिना किसी कार्यवाही के सुलहनामा भी करा लिया गया। इस संबंध में कोतवाल अंकित सिंह ने बताया कि आरोपी राजीव शर्मा का ट्रक चालक को पीटने के आरोप में चालान किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें