Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़mahakumbh Bolero full of devotees collided with a trailer in Sonbhadra

महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो ट्रेलर से टकराई, चार की मौके पर मौत, सात घायल

महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो की सोनभद्र में ट्रेलर से जोरदार ट्रक्कर हो गई। इस हादसे में बोलेरो सवार चार श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सात अन्य घायल हो गए। ट्रक्कर की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस की दी।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, सोनभद्रSun, 9 Feb 2025 02:50 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो ट्रेलर से टकराई, चार की मौके पर मौत, सात घायल

यूपी के सोनभद्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो की ट्रेलर से जोरदार ट्रक्कर हो गई। इस हादसे में बोलेरो सवार चार श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सात अन्य घायल हो गए। ट्रक्कर की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस की दी। जिसके बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के मानिकपुर के सरया का रहने वाले एक ही परिवार 11 लोग बोलेरो से प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने गए थे। स्नान कर शनिवार की रात सभी वापस लौट रहे थे। रविवार की सुबह लगभग छह बजे जैसे ही बोलेरो बभनी थाना क्षेत्र के दरनखाड़ गांव के समीप बभनी-अम्बिकापुर मार्ग पर पहुंची उसी दौरान सामने से आ रहे ट्रेलर से टकरा गई। ये टक्कर इतनी तेज थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। तेज आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे।

इस दर्दनाक हादसे में 30 वर्षीय लक्ष्मीबाई, 37 वर्षीय अनिल प्रधान, 58 वर्षीय ठाकुर राम यादव और 56 वर्षीय रुक्मणि की मौके पर ही मौत हो गई। वही बोलेरो में सवार रामकुमार यादव, दिलीप देवी, छह साल का अभिषेक यादव, चार साल का अहान यादव,योगी लाल, ढाई साल का हर्षित और सुरेन्द्री देवी घायल हो गए। घटना के बाद घायलों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और बोलेरो में फंसे लोगों को बाहर निकला।

ये भी पढ़ें:नाजायज गठबंधन चुनाव जीता है; मिल्कीपुर उपचुनाव में मिली हार पर बोली सपा
ये भी पढ़ें:महाकुंभ भगदड़ में हो गए थे बेहोश..,10 दिन बाद घर पहुंचे युवक बयां किया दर्द

जानकारी होने पर बभनी पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों कोबभनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद योगिलाल यादव, हर्षित यादव और दिलीप देवी की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें