Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Milkipur by election Samajwadi party said that illegal alliance of Election Commission SSP and CO has won the election

इलेक्शन कमीशन, SSP और CO का नाजायज गठबंधन चुनाव जीता है; मिल्कीपुर उपचुनाव में मिली हार पर बोली सपा

मिल्कीपुर उपचुनाव में मिली करारी हार के बाद सपा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मिल्कीपुर में चुनाव आयोग+भाजपा+SSP+CO+इंस्पेक्टर+SO का नाजायज गठबंधन की जीत हुई है। पापी का पाप कभी ना कभी उसे सजा देता ही देता है, इन पापियों को भी सजा मिलेगी, इनके बाल बच्चे रोएंगे।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, अयोध्याSat, 8 Feb 2025 11:11 PM
share Share
Follow Us on
इलेक्शन कमीशन, SSP और CO का नाजायज गठबंधन चुनाव जीता है; मिल्कीपुर उपचुनाव में मिली हार पर बोली सपा

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान ने 61,710 मतों से जीत हासिल की है। जहां भाजपा प्रत्याशी को 1.46 लाख से अधिक वोट मिले तो वहीं, उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद को 84,687 वोट मिले। वहीं, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के संतोष कुमार तीसरे स्थान पर रहे और उन्हें 5,459 वोट मिले। हालांकि परिणाम घोषित आने के बाद सपा ने भाजपा की इस जीत को नाजायज गठबंधन की जीत बताई है।

मिल्कीपुर उपचुनाव में मिली करारी हार के बाद सपा की मीडिया सेल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "मिल्कीपुर में चुनाव आयोग+भाजपा+SSP+CO+इंस्पेक्टर+SO का नाजायज गठबंधन चुनाव जीता है, हो सकता है तात्कालिक रूप से ये लोग खुश हों, लेकिन दीर्घकालिक रूप में ये रोएंगे। पापी का पाप कभी ना कभी उसे सजा देता ही देता है, इन पापियों को भी सजा मिलेगी, इनके बाल बच्चे रोएंगे। आज जो चुनाव आयोग पाप कर रहा है वो भी भोगेगा और एक दिन चुनाव आयोग और भाजपा का गठबंधन भी हारेगा क्योंकि जब जनता लट्ठ लेकर इनके ऊपर चढ़ेगी क्योंकि अति का अंत सुनिश्चित है।वे पुलिसकर्मी और अधिकारी जो आज भाजपा की आंखों के तारे बने हुए हैं। ये जान लें कि भाजपा उनका इस्तेमाल करके छोड़ देगी और वो एक दिन कहीं के नहीं बचेंगे।

चुनावी तंत्र का दुरुपयोग करके जीतने की कोशिश करती है भाजपा

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “पीडीए (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) की बढ़ती शक्ति का सामना भाजपा वोट के बल पर नहीं कर सकती है, इसीलिए वो चुनावी तंत्र का दुरुपयोग करके जीतने की कोशिश करती है। ऐसी चुनावी धांधली करने के लिए जिस स्तर पर अधिकारियों की हेराफेरी करनी होती है, वह एक विधानसभा में तो भले किसी तरह संभव है लेकिन 403 विधानसभाओं में ये ‘चार सौ बीसी’ नहीं चलेगी। इस बात को भाजपावाले भी जानते हैं, इसीलिए भाजपाइयों ने मिल्कीपुर का उपचुनाव टाला था। पीडीए मतलब 90 फीसदी जनता ने खुद अपनी आंखों से ये धांधली देखी है।”

अगला लेखऐप पर पढ़ें