Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़MahaKumbh 2025 Mukesh Ambani reached Prayagraj with family take bath in Triveni Sangam

महाकुंभ 2025: परिवार संग प्रयागराज पहुंचे मुकेश अंबानी, त्रिवेणी संगम में लगाई आस्था की डुबकी

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी, मां, पत्नी नीता अंबानी, बेटों और बहुओं के साथ महाकुंभ में पवित्र स्नान किया। उनके साथ टीम के 30 सदस्य भी शामिल हैं। इसके अलावा निरंजनी पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि के शिविर में भोजन सेवा कार्यक्रम में शामिल हुए।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, महाकुंभ नगरTue, 11 Feb 2025 04:31 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ 2025: परिवार संग प्रयागराज पहुंचे मुकेश अंबानी, त्रिवेणी संगम में लगाई आस्था की डुबकी

महाकुंभ में बड़े औद्योगिक घरानों का आगमन जारी है। देश के नामी औद्योगिक घरानों में शुमार अंबानी परिवार की चार पीढ़ियां भी मंगलवार को सात जन्मों के पुण्य की साक्षी बनीं। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर (सीएमडी) मुकेश अंबानी ने अपनी मां कोकिला बेन, बेटों आकाश अंबानी व अनंत अंबानी, बहुओं श्लोका अंबानी और राधिका अंबानी मर्चेंट व पोते पृथ्वी और पोती वेदा के साथ संगम में स्नान किया। इस दौरान निरंजनी पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि भी उनके साथ रहे।

अंबानी परिवार दोपहर तीन बजे के बाद प्रयागराज पहुंचा। सभी मोटर बोट से संगम वीआईपी जेटी स्नान के लिए आए। सबसे पहले मुकेश अंबानी स्नान के लिए उतरे। उनके साथ निरंजनी पीठाधीश्वर भी थे। सबसे पहले अनंत अंबानी ने पत्नी राधिका के साथ डुबकी लगाई। वह एक के बाद एक कई डुबकी लगाते रहे। फिर मुकेश अंबानी ने स्नान किया। उनकी मां कोकिला बेन को परिवार के लोगों ने सहारा देकर स्नान कराया। स्नान के बाद अंबानी परिवार ने गंगा मइया को दूध अर्पित कर पूजा अर्चना की। इसके बार पूरा परिवार परमार्थ निकेतन के अरैल स्थित शिविर में पहुंचा। जहां स्वामी चिदानंद मुनि ने उनका स्वागत किया।

माथे पर लगाया तिलक, गूंजती रही शंख ध्वनी

अरैल स्थित परमार्थ निकेतन के शिविर में जब रिलायंस इंडस्ट्रीज के सीएमडी मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ पहुंचे तो लगातार शंख ध्वनि और मंत्रोच्चार गूंजता रहा। परमार्थ गुरुकुल के ऋषिकुमारों ने वेदमंत्रों, पुष्प वर्षा और शंख ध्वनि से कोकिला बेन अंबानी, मुकेश अंबानी व परिवार के सभी सदस्यों का स्वागत किया। इस दौरान स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती ने अंबानी परिवार को उनके सेवा कार्यों और समर्पण के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया।

स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि अंबानी परिवार ने व्यापार के क्षेत्र और परिवार में प्यार दोनों में ऊंचाइयों को प्राप्त किया है। यही नहीं, उन्होंने संस्कारों के साथ अपने जीवन को जीते हुए समाज के कल्याण की दिशा में भी निरंतर कार्य किया है। उनका यह योगदान प्रेरणा का स्रोत है।

इस अवसर पर अंबानी परिवार ने परमार्थ त्रिवेणी पुष्प में स्वास्थ्य और नगर निगम के स्वच्छताग्रहियों तथा निषाद समाज के लोगों को सम्मानित किया। उन्हें अंगवस्त्र, मिठाइयां, फल, स्वच्छता किट और अन्य उपहार देकर उनका अभिनंदन किया। स्वामी चिदानंद सरस्वती ने आगे कहा कि जीवन का वास्तविक अर्थ केवल कमाना नहीं, बल्कि उसे साझा करना, देना और समाज के लिए जीना है। यही संदेश धीरूभाई अंबानी ने भी अपने जीवन से सभी को दिया और आज पूरा अंबानी परिवार उसी दिशा में आगे बढ़ रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें