Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़MahaKumbh 2025: 199 trains will run from Prayagraj Junction

महाकुंभ 2025: प्रयागराज जंक्शन से चलेंगी 199 ट्रेनें, किस रूट की कहां से मिलेगी ट्रेन

  • MahaKumbh 2025: महाकुंभ आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने पूरी तैयारी कर ली है। रेलवे ने लंबी दूरी और कम दूरी व रिंग रेल ट्रेनों का 13 जनवरी से संचालन शुरू किया है। प्रयागराज जंक्शन से 199 ट्रेनें चलेंगी।

Deep Pandey हिन्दुस्तानMon, 13 Jan 2025 08:04 AM
share Share
Follow Us on

प्रयागराज महाकुम्भ के श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने लंबी दूरी और कम दूरी व रिंग रेल ट्रेनों का 13 जनवरी से संचालन शुरू किया है। सोमवार से शहर के प्रमुख आठ स्टेशनों से संचालित लंबी दूरी की ट्रेनों से मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, राजस्थान, पुणे, हैदराबाद, जम्मू, अहमदाबाद, बेंगलुरु, जयपुर समेत दर्जनों बड़े शहरों के लिए यात्रा सुलम हो जाएगी।

वहीं, जंक्शन से कम दूरी की 199 ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर रेलवे 10 मिनट एक ट्रेन का संचालन करेगा। इसमें कानपुर की ओर 61, पीडीडीयू, मानिकपुर, सतना की ओर 69 ट्रेनें चलेंगी। इनमें रेल रिंग भी शामिल है। दूसरी ओर प्रयागराज जंक्शन से लखनऊ की ओर ट्रेनों का संचालन प्रयाग स्टेशन से और बनारस की ओर रामबाग से 11-11 ट्रेनों को चलाया जाएगा। चोपन रूट व पीडीडीयू रूट पर 48 और ट्रेनें चलेंगी। इसमें 33 दैनिक ट्रेन, 14 कुम्भ विशेष व एक विस्तारित ट्रेन का संचालन होगा। एमपी के लिए 21 ट्रेनों का संचालन होगा।

ये भी पढ़ें:भव्य महाकुंभ का आगाज, स्नान के लिए उमड़ा सैलाब, यूपी में कल सार्वजनिक अवकाश

किस रूट की कहां से ट्रेन

● नैनी व प्रयागराज जंक्शन- पीडीडीयू, विंध्याचल, मीरजापुर, चुनार रूट की ट्रेन

● प्रयागराज जंक्शन - कानपुर, भरवारी, सिराथू ,खागा, फतेहपुर रूट की ट्रेन

● प्रयागराज जंक्शन, नैनी व छिवकी स्टेशन- जबलपुर, मानिकपुर, शंकरगढ़, डभौरा, मानिकपुर, सतना, झांसी रूट की ट्रेन

● प्रयाग व फाफामऊ स्टेशन -भदोही, लखनऊ, अमेठी, प्रतापगढ़, ऊंचाहार, रायबरेली, बरेली, अयोध्या, सुल्तानपुर, अयोध्या धाम रूट की ट्रेन

● रामबाग व झूंसी स्टेशन -बिहार, पूर्वांचल, ज्ञानपुर रोड, वाराणसी, गोरखुपर रूट की ट्रेनें

प्रयागराज में मुख्य पर्व-स्नान पर शटल बसों में निशुल्क यात्रा

परिवहन निगम ने प्रयागराज में महाकुम्भ पर मुख्य पर्वों व स्नान तिथियों पर शटल बसों में यात्रा निशुल्क कर दी है। इनमें तीन शाही स्नान और महाशिवरात्रि शामिल है। कुल 18 दिन तक शटल बसों में यात्रा करने पर श्रद्धालुओं को टिकट नहीं लेना होगा। परिवहन निगम इस महाकुम्भ में सात हजार बसें ग्रामीण सेवा के रूप में और प्रयागराज में 350 शटल बसों का संचालन करेगा। मेला अवधि में मुख्य स्नान पर्वो (एक दिन पूर्व से एक दिन बाद कुल 18 दिन) पर नगर एवं मेला क्षेत्र के आसपास के विभिन्न पार्किंग स्थलों से स्नानार्थियों को मेला क्षेत्र में लाने व ले जाने के लिए निशुल्क शटल बसें उपलब्ध रहेंगी। इस सम्बन्ध में निगम के अपर प्रबन्ध निदेशक राम सिंह वर्मा ने प्रधान प्रबन्धक (आईटी) को पत्र भी लिखा है। इसमें लिखा है कि 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा, 14 जनवरी को मकर संक्रान्ति (शाही स्नान), 29 जनवरी को मौनी अमावस्या (शाही स्नान), तीन फरवरी को बसंत पंचमी (शाही स्नान),12 फरवरी को माघी पूर्णिमा और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर यह सुविधा श्रद्धालुओं को मिलेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें